बाजार

Stock to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश; खरीदारी की दी सलाह

बाजार में जारी इस उठापठक के बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (ShareKhan) कुछ चुनिंदा शेयरों पर बुलिश है। इन शेयरों में Atul Ltd, Balrampur Chini Mills Ltd और Eicher Motors शामिल हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 14, 2024 | 8:43 PM IST

Stock to Buy: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और बढ़ती महंगाई के बीच शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77,580.31 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,532.70 पर बंद हुआ। बाजार में जारी इस उठापठक के बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (ShareKhan) कुछ चुनिंदा शेयरों पर बुलिश है। इन शेयरों में Atul Ltd, Balrampur Chini Mills Ltd और Eicher Motors शामिल हैं।

Atul Ltd

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Atul Ltd पर रेटिंग HOLD से अपग्रेड कर BUY की है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 8,294 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 14 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 7,225 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि यह अपग्रेड विभिन्न सेगमेंट में देखी गई रिकवरी को दर्शाता है, जिससे मौजूदा स्तरों से आगे और वृद्धि की संभावनाएं दिखाई देती हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि टॉपलाइन में 17% की वार्षिक वृद्धि और 5% की तिमाही वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें 243 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 112 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से अधिक रहा, जो LSC और POC में मार्जिन वृद्धि का परिणाम है।

Balrampur Chini Mills Ltd

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Balrampur Chini Mills Ltd पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस को सुधारकर 673 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 14 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 548 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि बलरामपुर चीनी मिल्स (BCML) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY2025) नतीजों पर डिस्टिलरी संचालन में सरकारी प्रतिबंधों और कम पेराई मात्रा का असर पड़ा। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 16% की गिरावट आई, जबकि EBIDTA में 70% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, EBIDTA मार्जिन घटकर 3.8% पर आ गया।

ब्रोकरेज ने कहा कि PLA प्लांट का निर्माण जल्द ही नियामकीय अनुमोदन मिलने के बाद शुरू होगा, और इसके अक्टूबर 2026 तक चालू होने की संभावना है। यूपी सरकार ने कैपेक्स सब्सिडी और ब्याज में छूट के माध्यम से समर्थन दिया है।

Also read: 1 साल में मिल सकता है 61% तक रिटर्न, नतीजों के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Eicher Motors

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Eicher Motors पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस में को भी 5,307 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। 14 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 4,589 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में इसकी लीडरशिप पोजीशन, बढ़ते प्रीमियमाइजेशन और संतुलित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए Eicher Motors पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

ब्रोकरेज का मानना है कि विदेशी बाजारों में खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। प्रबंधन को उम्मीद है कि भविष्य में इसके विदेशी व्यवसाय में धीरे-धीरे सुधार होगा।

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published : November 14, 2024 | 8:43 PM IST