मेडिकल उपकरण बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी Fischer Medical Ventures Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को पहली बार फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने प्रति शेयर ₹0.05 का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए 22 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
कंपनी ने शेयरों को निवेशकों के लिए और सुलभ बनाने के मकसद से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को स्प्लिट कर ₹1 फेस वैल्यू के 10 शेयर बना दिए जाएंगे। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा है। यह कंपनी का पहला ऐसा कदम है, जिससे छोटे निवेशकों की भागीदारी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: 1 साल में 34% टूटा Wind energy stock शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹190 का टारगेट
गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹1095.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 1.49% ऊंचा है। शेयर ने पिछले एक साल में करीब 76% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, लंबी अवधि में इसके प्रदर्शन ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। पिछले 2 साल में कंपनी का शेयर 1136%, 3 साल में 1612%, 5 साल में 2442%, और 10 साल में आश्चर्यजनक 32318% तक बढ़ चुका है।