Opening Bell: शानदार बढ़त पर बाजार
बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 343.12 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 66,422.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19790 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 257.12 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,325.42 केस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 95.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 19785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मजबूत सेंटीमेंट के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। आज सुबह 7 बजे करीब, Gift Nifty 19,785 पर खुला था। 8 बजे के बाद भी यह हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है।
अमेरिकी शेयर बाजार फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की अनुकूल टिप्पणी और बांड पैदावार में गिरावट के बाद लगातार तीसरे दिन ऊंचे स्तर पर बंद हुए। 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड घटकर 4.64 प्रतिशत रह गई।
मंगलवार को यूरोपीय बाजार भी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। एफटीएसई 100, सीएसी और डीएएक्स प्रत्येक में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें : आरबीआई की सख्ती ने Debt funds की चिंता बढ़ाई
वहीं, कोस्पी लगभग 2 प्रतिशत उछला, और ताइवान 1.2 प्रतिशत उछला। निक्केई आज 0.3 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा।
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बावजूद ब्रेंट क्रूड ऑयल 88 डॉलर के स्तर के आसपास स्थिर बना हुआ है।
घरेलू बाजार में, आईटी कंपनियों के शेयरों पर ध्यान केंद्रित होने की संभावना है क्योंकि टीसीएस ने दूसरी तिमाही के अर्निंग सीजन की शुरुआत होगी और बोर्ड शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।
इसके अलावा, MCX 16 अक्टूबर से नए टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा।
यह भी पढ़ें : BSE का रियल्टी इंडेक्स 15 साल के सर्वोच्च स्तर पर, Prestige Electronics का शेयर 8.6% चढ़ा
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक वापस लौटी और शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त देखने को मिली थी। कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 567 अंक की मजबूती के साथ एक बार फिर से 66 हजार के स्तर को पार किया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 177 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।