Representative Image
Stock Market Update: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी50 (Nifty) बुधवार (8 जनवरी) को पॉजिटिव नॉट पर खुलने के कुछ ही देर बाद लाल रंग में फिसल गए। विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर निवेशकों में घबराहट ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से भी घरेलू बाजारों पर दबाव बना है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (8 जनवरी) को 78,319 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 1:15 सेंसेक्स 580.56 अंक या 0.74% गिरकर 77,618.55 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुला। मगर खुलने के कुछ ही देर में यह गिरावट में चला गया। दोपहर 1:15 बजे निफ्टी 167.55 अंक या 0.71% की गिरावट के साथ 23,540.35 पर ट्रेड कर रहा था।
शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह?
देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के मन में घबराहट है। इसकी वजह से बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। साथ ही अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए। इसका असर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी पड़ा। दिसंबर में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी और नवंबर में नयी नौकरियों में वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर गिरावट आई है। ये आंकड़ों संकेत देते है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी लचीली बनी हुई है और फेडरल रिजर्व 2025 में ब्याज दरों में कम बार कटौती करेगा।
यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Today: निफ्टी के रुख में असमंजस, Vinay Rajani ने सुझाए दो दमदार स्टॉक्स, 40% रिटर्न की उम्मीद
एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इसका कारण वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी है, जिससे प्रमुख अमेरिकी टेक शेयरों में दबाव देखा गया।
जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei Index) 0.57 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स सपाट रेखा के करीब बना रहा।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में प्रमुख तकनीकी शेयरों की कमजोरी से गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 प्रतिशत गिरा, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही, और नैस्डैक कंपोजिट 1.89 प्रतिशत लुढ़क गया।
सेबी के इस एक्शन के बाद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयरों में बुधवार को शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 5% तक फिसल गया। सुबह 10 बजे यह 3.53 रुपये या 4.46% गिरकर 75.63 रुपये प्रति शियर के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Bandhan MF की नई स्कीम में 1,000 रुपये से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा? चेक करें NFO की पूरी डीटेल
घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार, 7 जनवरी को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। पिछले सत्र में बड़ी गिरावट के बाद बाजार ने आज कुछ रिकवरी दिखाई। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जो बीते तीन महीनों में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।
मंगलवार को एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी ने बाजार को सहारा दिया। इसके अलावा इंडेक्स हैवीवेट कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयरों में बढ़त से भी बाजार को मजबूती मिली।
विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की शॉर्ट टर्म दिशा तय करेंगे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 359.41 अंकों की बढ़त के साथ 78,324.40 के स्तर पर खुला। हालांकि, दिन के अंत में यह 234.12 अंक या 0.30% की बढ़त लेकर 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 134.40 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर ओपन हुआ। अंत में यह 91.85 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।