Stock Market Today
Stock Market Today, 30 October: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। सुबह 8:20 बजे Gifty Nifty हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। यह 19,088 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है।
शुक्रवार को, अमेरिकी बाजार मिला-जुला रुख देखने को मिला था। डॉव जोन्स 1 प्रतिशत से अधिक गिर गया और नैस्डैक 0.4 प्रतिशत बढ़ गया। इस सप्ताह फोकस यूएस फेड पॉलिसी पर होगा। ऐसी उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। हालांकि, आज सुबह डॉओ और नैस्डैक वायदा 0.5 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए।
10 साल वाली अमेरिकी ट्रेजरी नोट यील्ड लगभग 4.87 प्रतिशत पर है। कमोडिटी में सोना 2,000 डॉलर के स्तर से ऊपर रहा और ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर देखा गया।
एशिया-प्रशांत के बाजारों में सोमवार को जापान का निक्केई 1 प्रतिशत से अधिक नीचे था। S&P/ASX 200 और ऑल ऑर्डिनरीज़ प्रत्येक में 0.7 प्रतिशत तक की गिरावट आई, जबकि कोस्पी 0.2 प्रतिशत फिसल गया।
यह भी पढ़ें : Colgate के शेयरों में ज्यादा तेजी के आसार नहीं
घरेलू बाजार में, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी द्वारा जारी किए गए दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
आज इन कंपनियों के जारी होंगे FY24Q2 नतीजे
अदानी ग्रीन, डीएलएफ, मैरिको, स्टार हेल्थ, टीवीएस मोटर और यूपीएल कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करने वाली हैं।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (27 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा था। बाजार के दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अच्छी बढ़त दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें : प्राइवेट कंपनियों को सितंबर 2024 तक शेयर डीमैट कराने का सरकार ने दिया निर्देश
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 63,782.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 202.45 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,059.70 अंक पर बंद हुआ।