आज का अखबार

Colgate के शेयरों में ज्यादा तेजी के आसार नहीं

Colgate के शेयर इस साल जनवरी के निचले स्तर से 44 फीसदी ऊपर हैं मगर आगे की बढ़त इसकी वृद्धि को बरकरार रखने की क्षमता पर निर्भर करेगी।

Published by
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- October 29, 2023 | 10:48 PM IST

Colgate Stock Price: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) का शेयर शुक्रवार को 2.3 फीसदी चढ़कर 2,079 पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन सुधरा है और आगे भी बिक्री में सुधार की उम्मीद है। 

कंपनी के शेयर इस साल जनवरी के निचले स्तर से 44 फीसदी ऊपर हैं मगर आगे की बढ़त इसकी वृद्धि को बरकरार रखने की क्षमता पर निर्भर करेगी।

शेयरों की कीमतों में तेजी को देखते हुए अधिकतर ब्रोकरेज कंपनियां कंपनी के स्टॉक को लेकर सतर्क हैं और उन्हें फिलहाल इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है। सितंबर तिमाही में परिचालन बढ़िया रहा और मूल्य निर्धारण गतिविधियां और कम लागत से इसमें उछाल भी देखा गया।

सकल लाभ मार्जिन भी 502 आधार अंक बढ़कर 68.8 फीसदी हो गया है। भले ही विज्ञापन खर्च भी काफी बढ़ गया है मगर कंपनी ने अपने परिचालन लाभ मार्जिन में 337 आधार अंक यानी 32.8 फीसदी सुधार किया है।

बिक्री के प्रतिशत के रूप में विज्ञापन पर खर्च 260 आधार अंक बढ़कर 13.7 फीसदी हो गया है। बिक्री के संदर्भ में कंपनी ने 6.6 फीसदी की वृद्धि की जिसमें 3 फीसदी की मात्रात्मक वृद्धि हुई। शेष वृद्धि मूल्य निर्धारण और बेहतर मिश्रण के कारण था।

बिक्री में वृद्धि मुख्य रूप में टूथपेस्ट श्रेणी के कारण हुई। इसने अकेले एकल अंक में वृद्धि दर्ज की। हालांकि टूथपेस्ट की मात्रा पिछले साल की तुलना में इस साल स्थिर रही। जून तिमाही में कंपनी की बिक्री वृद्धि दोहरे अंक में थी।

जेएम फाइनैंशियल रिसर्च के रिचर्ड ल्यू के नेतृत्व में विश्लेषकों ने कहा, ‘हमने पिछली तिमाही में यह बताया था कि जून तिमाही की प्रवृत्ति की तुलना में अधिक वृद्धि आंशिक रूप से आधार के प्रभाव के कारण थी और अकेले बेहतर रफ्तार के कारण नहीं थी। सितंबर तिमाही की आय उसी परिदृश्य के अनुरूप रही। टूथपेस्ट की मात्रा में पिछली तिमाही देखी गई वृद्धि की तुलना में थोड़ी गिरावट होने की आशंका है।’

यह देखते हुए कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की गति बरकरार नहीं रही है ब्रोकरेज को उम्मीद है कि हाल के दिनों में देखे गए कुछ लाभ (पिछले छह महीनों में 29 फीसदी की तेजी) को शेयर पलट देगा।

ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग दी है और 2,020 रुपये कीमत लक्षित किया है। दूसरी तिमाही में वृद्धि पूरी तरह मूल्य निर्धारण के कारण थी। कंपनी ने अपने उत्पादों की श्रृंखला की कीमतों में इजाफा किया था।

एमके रिसर्च ने भी इस बात पर जोर डाला है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एकल अंक में मात्रात्मक वृद्धि के बाद दूसरी तिमाही में कंपनी स्थिर मात्रात्मक वृद्धि देख सकती है। इसमें कहा गया है कि पिछले चार वर्षों में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर महज एक फीसदी है।

हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी से शीर्ष स्तर की वृद्धि हो सकती है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना ​​है कि स्थिर मूल्य गतिविधियों से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, जिसका बाजार हिस्सेदारी और संरचनात्मक वृद्धि पर असर पड़ेगा।

ब्रोकरेज ने 2,034 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ अपनी बिक्री रेटिंग बरकरार रखी है। चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024) के लिए लचीली शहरी मांग, कम आधार से मजबूत वृद्धि होगी।

First Published : October 29, 2023 | 10:48 PM IST