facebookmetapixel
भारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपर

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 20,850 पर

Stock Market: सुबह 8:15 बजे गिफ्ट निफ्टी 21,000 के करीब कारोबार करता दिखा। नैस्डैक आधा परसेंट से ज्यादा फिसला है।

Last Updated- December 07, 2023 | 9:48 AM IST
Share Market
Representative Image

Opening Bell: ग्लोबल बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (सेंसेक्स और निफ्टी 50) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 69,444 पर और एनएसई निफ्टी50 56 अंक फिसलकर 20,881 पर आ गया।

एचयूएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और सन फार्मा ने सेंसेक्स में गिरावट का नेतृत्व किया, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, ओएनजीसी और ब्रिटानिया निफ्टी में शीर्ष पर रहे।

दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल और Adani Ent लाभ पाने वालों में से थे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 0.2 फीसदी की गिरावट आई।

जानें कैसी होगी बाजार की शुरुआत?

ग्‍लोबल मार्केट से आज यानी गुरुवार को कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। एशिया बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर रोक लगने की संभावना जताई जा रही है।

सुबह 8:15 बजे गिफ्ट निफ्टी 21,000 के करीब कारोबार करता दिखा। नैस्डैक आधा परसेंट से ज्यादा फिसला है।

वहीं, अमेरिकी बाजार में कल गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स (Dow Jones) 70 अंक लुढ़का, नैस्डैक (Nasdaq) में 80 अंक की गिरावट देकने को मिली। इसके अलावा, 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 4.15 फीसदी के नीचे आ गिरी।

इस बीच डिमांड की चिंता से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव करीब 4 फीसदी फिसलकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा है।

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

अदाणी ग्रुप, FMCG, IT और PSU बैंकों के शेयरों में तेजी के बीच बुधवार (6 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। विदेशी निवेशकों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेटीमेंट के दम पर लगातार सातवें दिन बाजार में तेजी देखी गई।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली से बाजार में तेजी को बल मिला। वहीं घरेलू निवेशक जीडीपी समेत विभिन्न अर्थिक आंकड़ों के अनुकूल होने तथा देश में राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद के साथ दांव लगा रहे हैं। इसके अलावा, निवेशक यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखेगा।

यह भी पढ़ें: Adani Group का मार्केट कैप 14.54 लाख करोड़ रुपये पर पंहुचा

Sensex-Nifty नए ऑलटाइम हाई पर

कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 358 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 83 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.19 प्रतिशत और 0.18 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।

First Published - December 7, 2023 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट