Opening Bell: IT कंपनियों के अच्छे नतीजों से शेयर बाजार ने शुक्रवार को जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत की। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 72300 का लेवल पार कर गया। एनएसई निफ्टी 50 को 100 अंक ऊपर 21,750 के स्तर के आसपास कारोबार देखा गया।
Top Gainers
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद सेंसेक्स 30 पैक में इंफोसिस और टीसीएस क्रमशः 6 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रहे। Wipro, Tech Mahindra और HCL Technologies भी 1-2 फीसदी ऊपर चढ़े।
Top Losers
दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1 फीसदी फिसल गया। नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस अन्य उल्लेखनीय लूजर रहे।
कैसा रहेगा आज बाजार का हाल?
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत होने की संभावना है।
आज GIFT Nifty की मजबूत शुरुआत हुई और यह 21700 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। जापान का निक्केई आज सुबह 1 प्रतिशत बढ़ गया, और अब 35,500 के स्तर के करीब पहुंच गया है – 1990 के बाद से यह उच्चतम है।
अन्य शेयरों में हैंग सेंग और शंघाई 0.5 फीसदी तक बढ़े, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान और कोस्पी 0.5 फीसदी तक फिसल गए।
अमेरिकी वायदा बाजारों में तेजी देखी गई। यूएस हेडलाइन सीपीआई दिसंबर में 3.4 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त के साथ 0.3 प्रतिशत बढ़ी। इसके क्रमशः 0.2 प्रतिशत और 3.2 प्रतिशत होने की उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें:ज्यादा दमदार नहीं Flexi Cap, लार्ज-कैप के मुकाबले रिटर्न में बहुत ज्यादा नहीं फासला
बेंचमार्क 10-वर्षीय यील्ड 4.9 आधार अंक (बीपीएस) घटकर 3.980 प्रतिशत हो गई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 79 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर उछल गया। इस बीच, बिटकॉइन से जुड़े ईटीएफ की पेशकश करने के लिए अमेरिकी सचिव की मंजूरी के बाद बिटकॉइन दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में रहा और सेंसेक्स 63 अंक की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex तेजी के साथ 71,907.75 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 71,999.47 तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत या 63.47 अंक की मामूली बढ़त लेकर 71,721.18 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 0.13 फीसदी या 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 की 25 कंपनियों के शेयर हरे और 24 के लाल निशान में बंद हुए जबकि एक शेयर में कोई घटबढ़ नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: तीन साल में 21 से 134 रुपये पर पंहुचा यह Penny Stock, निवेशकों को दिया 525% का छप्परफाड़ रिटर्न