Stock Market Today: सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी 21,000 के स्तर के पार पहुंचा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।
BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। बाद में अपनी बढ़त को मामूली रूप से कम करके 69,958.13 अंक पर आ गया। शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में यह 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत की वृद्धि है।
इसी तरह के रुझान को दर्शाते हुए 50 शेयर वाला निफ्टी 21,019.80 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई। निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FII) ने दिसंबर के पहले छह कारोबारी सत्र में 26,505 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
एशियाई बाजारों में, हांगकांग और चीन के शेयरों – CSI 300, हैंग सेंग – में लगातार डिफ्लेशन के दबाव के कारण 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। चीन की मुद्रास्फीति उम्मीद से पहले सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत गिर गई। इस बीच, केंद्रीय बैंक द्वारा अगले सप्ताह दरें नहीं बढ़ाने की संभावना के कारण निक्की में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आज भारतीय शेयर बाजार में, विशेष स्टॉक पर आधारित एक्शन देखने को मिल सकता है, जो काफी हद तक शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। ONGC से 1,145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर फोकस रहेगा।
REC पर नजर रखी जाएगी क्योंकि उसने डिस्कॉम के वितरण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 20 करोड़ यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Also read: Market Outlook: इस सप्ताह व्यापक आंकड़ों, वैश्विक रुझानों से तय होगी बाजार की चाल- विश्लेषक
पिछले कारोबारी सत्र में RBI के मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू के बाद घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया था। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शुक्रवार को 69,506.12 और 69,893.80 के रेंज में कारोबार हुआ था।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 20,969.40 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में शुक्रवार को 20,862.70 और 21,006.10 के रेंज में कारोबार हुआ था।