बाजार

Stock Market Today: सपाट हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 70800 और निफ्टी 21300 के पास खुला

Stock Market Today: Gift Nifty में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। यह 21,400 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 22, 2023 | 9:32 AM IST

Opening Bell : ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले  संकेतों के बीच शेयर बाजार की आज यानी शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स स्थिर हैं। बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 70,870 पर और एनएसई निफ्टी 50 24 अंक बढ़कर 21,280 पर पहुंच गया।

एचसीएलटेक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, विप्रो, टेक एम ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि अदानी पोर्ट्स, एलटीआईएम, यूपीएल अतिरिक्त निफ्टी विजेता रहे।

दूसरी ओर, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम फ्रंटलाइन में थे। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.6 फीसदी और 1 फीसदी चढ़े।


कैसी रहेगी आज बाजार की रफ्तार?

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स तेजी के साथ खुल सकते हैं।

Gift Nifty में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। यह 21,400 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

इसके अलावा, निवेशक आज जारी होने वाली हालिया मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के मिनटों पर भी ध्यान देंगे।

इस बीच, गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए क्योंकि आर्थिक आंकड़ों से यह आशा जगी कि फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Stock Market: सूचकांक के दिग्गजों ने करा दी बाजार को वापसी

नैस्डैक 1.3 फीसदी उछला, एसएंडपी 500 1 फीसदी चढ़ा और डॉव जोन्स 0.9 फीसदी चढ़ा।

वहीं, आज सुबह एशिया के बाजारों ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। निक्केई, हैंग सेंग और कोस्पी लगभग 0.2 प्रतिशत ऊपर थे।

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

एक दिन पहले 900 से ज्यादा अंक की बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में लौटे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 350 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। शेयर बाजार में 600 अंकों की शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद तेजी आई।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex 358.79 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,865.1 0 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 69,920.39 के निचले स्तर तक फिसल गया था।
इसी तरह व्यापक एनएसई का Nifty-50 भी 108.25 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 21,258.4 पर पहुंच गया। निफ्टी की 38 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 12 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

First Published : December 22, 2023 | 8:40 AM IST