Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में गिरावट को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
BSE सेंसेक्स 210 अंक गिरकर 71,680 पर खुला और एनएसई निफ्टी-50 भी 48 अंक की गिरावट के साथ 21,618 पर आ गया।
इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक एम, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों को सेंसेक्स में गिरावट का सामना करना पड़ा, जबकि निफ्टी पर हिंडाल्को को अतिरिक्त नुकसान हुआ।
दूसरी तरफ आईटीसी, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज, ओएनजीसी, नेस्ले, एमएंडएम ग्रीन निशान में रहने वालों शेयरों में से थे।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल
हिंडनबर्ग आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले से पहले अदाणी ग्रुप की कंपनियों अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी, अदाणी विल्मर और अदाणी टोटल गैस के शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ गए।
व्यापक बाज़ार मिश्रित रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे रहा और स्मॉलकैप फ्लैट रहा। सेक्टरों में निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: Stock Market: लाल सागर में तनाव से शेयर बाजार लाल, Sensex 379 अंक टूटा
आज सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट रही। कोस्पी 2 प्रतिशत टूट गया। हैंग सेंग और एएसएक्स 200 एक फीसदी तक गिर गया और हाल के भूकंपों के कारण जापान के शेयर बाजार गुरुवार तक बंद रहेंगे।
अमेरिकी शेयरों ने कल रात नए कारोबारी साल की शुरुआत गिरावट के साथ की। एसएंडपी 500 0.57 फीसदी गिर गया, नैस्डैक 1.63 फीसदी गिर गया। डॉव फ़्लैटलाइन के ऊपर बना रहा।
यह भी पढ़ें: Lemon Tree Hotels के शेयर में 10% से ज्यादा का उछाल, इस वजह से आई तेजी