Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत हुई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाल BSE सेंसेक्स 271.63 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,510.61 पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी 85.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,909.60 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में सतर्कता के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को कमजोर शुरुआत की आशंका है।
गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,065 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 50 अंकों की गिरावट को दर्शाता है। इससे भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत मिलता है।
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, एसजेवीएन, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज आज यानी 5 नवंबर को सितंबर तिमाही की कमाई की घोषणा करेंगी।
सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ आज यानी मंगलवार, 5 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। हेल्थकेयर सेवा प्रदाता कंपनी आईपीओ से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह से 702,199,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फैस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये रखा गया है। निवेशक इस आईपीओ के लिए गुरुवार, 7 नवंबर 2024 तक दांव लगा सकते हैं।
सगिलिटी इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने अपने आईपीओ से पहले एंकर राउंड में निवेशकों से लगभग 945.4 करोड़ जुटाए हैं।
Also read: Reliance Jio का $100 बिलियन का IPO आएगा 2025 में, रिटेल यूनिट का आईपीओ बाद में!
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों और इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के निर्णय से पहले, कल रात अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। वॉल स्ट्रीट पर, S&P 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में क्रमशः 0.28% और 0.61% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.33% फिसल गया।
एशिया-पैसिफिक रीजन में, शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रहीं। दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट देखी गई, जबकि जापान के शेयर मामूली बढ़त के साथ खुले। निक्की 137 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 38,137 पर था, जबकि कोस्पी 19 अंक या 0.76% की गिरावट के साथ 2,570 पर था।
पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को बेंचमार्क सूचकांक कारोबार के दौरान, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के निराशाजनक नतीजों के कारण करीब 2 फीसदी टूट गया था मगर बाद में इसने नुकसान की आधी भरपाई कर ली।
सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 1.9 फीसदी टूटकर 78,233 पर आ गया था मगर कारोबार की समाप्ति पर यह 942 अंक या 1.2 फीसदी के नुकसान के साथ 78,782 पर बंद हुआ। निफ्टी भी करीब 488 अंक फिसलने के बाद थोड़ा संभला और 309 अंक नीचे 23,995 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में 3 अक्टूबर के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है।