facebookmetapixel
क्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबस
Live

Stock Market Highlights: लगभग सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, तीन दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक

Stock Market: Gift Nifty हल्की गिरावट के साथ 14,460 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- November 07, 2023 | 3:52 PM IST
Futures and Option Trading
Representative Image

Stock Market LIVE Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 64,942.4 पर बंद हुआ जबकि व्यापक एनएसई इंडेक्स 8.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,403 अंक पर आ गया।

चीन के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।

इस बीच, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 83.2575 प्रति डॉलर पर आ गया।

First Published - November 7, 2023 | 9:07 AM IST
15:46

सेंसेक्स 16.29 अंक गिरकर 64,942 पर बंद, निफ्टी 0.05% फिसलकर 19,403 अंक पर

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 64,942.4 पर बंद हुआ जबकि व्यापक एनएसई इंडेक्स 8.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,403 अंक पर आ गया। 
14:20

Jyothy Labs Q2 Results: दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 59.1% बढ़ा

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़कर 103.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
13:31

चीन का इंपोर्ट अक्टूबर में 3% बढ़ा, एक्सपोर्ट में लगातार छठे महीने गिरावट

चीन का आयात अक्टूबर में बढ़ा है, लेकिन निर्यात में लगातार छठे माह गिरावट आई है। सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का आयात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 218.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं निर्यात 6.4 प्रतिशत घटकर 274.8 अरब डॉलर रह गया।
13:08

Mukka Proteins के आईपीओ को मिली SEBI की मंजूरी

 मुक्का प्रोटीन्स को आईपीओ के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली का घुलनशील पेस्ट बनाने वाली कंपनी आईपीओ के तहत आठ करोड़ तक नए शेयर जारी करेगी।
12:38

देश की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को लेकर सचिव नागेंद्र सिन्हा ने कही ये बात

देश की इस्पात विनिर्माण क्षमता 16.1 करोड़ टन को पार कर चुकी है और उद्योग लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर है। इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने मंगलवार को यह बात कही। राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुसार, भारत का 2030 तक 30 करोड़ टन इस्पात विनिर्माण क्षमता स्थापित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। सिन्हा ने राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के चौथे इस्पात सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम पहले ही 16.1 करोड़ टन क्षमता पार कर चुके हैं। इसमें ब्लास्ट फर्नेस-बेसिक ऑक्सिजन फर्नेस (बीएफ-बीओएफ) के जरिये 6.7 करोड़ टन, इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) से 3.6 करोड़ टन और इंडक्शन फर्नेस (आईएफ) के जरिये 5.8 करोड़ टन क्षमता शामिल है।’’
12:27

लावा इंटरनेशनल ने सुनील रैना को अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया

घरेलू मोबाइल उपकरण विनिर्माता लावा इंटरनेशनल ने अपने अध्यक्ष सुनील रैना को तत्काल प्रभाव से पूर्णकालिक निदेशक और अंतरिम प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत कर दिया है।
11:23

IOC के साथ मिलकर देशभर में 2,550 ईवी चार्जर लगाएगी Okaya

 ओकाया ईवी चार्जर्स ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के साथ मिलकर देशभर में 2,550 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह इस योजना के तहत 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ओकाया ईवी चार्जर्स के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक कदम के रूप में 20 से अधिक राज्यों में 362 ऐसे चार्जर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। 
11:13

वीवर्क ग्लोबल के दिवाला आवेदन से भारतीय कारोबार पर क्या होगा असर?

कोवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वीवर्क इंडिया ने कहा है कि अमेरिकी अदालत में वीवर्क ग्लोबल द्वारा दायर दिवाला आवेदन से भारतीय कारोबार पर किसी तरह से असर नहीं पड़ेगा। वीवर्क इंडिया में बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें वीवर्क ग्लोबल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीवर्क इंडिया के सात शहरों में 50 केंद्र हैं जिनमें लगभग 90,000 डेस्क हैं। 
10:43

सरकार ने बढ़ाई अरहर और उड़द दाल की स्टॉक लिमिट

केंद्र सरकार ने अरहर और उड़द दाल पर लागू स्टॉक लिमिट में संशोधन किया है। सरकार ने इन दोनों दालों पर मौजूदा स्टॉक लिमिट को बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक संशोधित स्टॉक लिमिट तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
10:42

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर

विदेशी कोषों की निकासी तथा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.26 पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 पर खुला और फिर 83.26 के स्तर पर आ गया।
10:21

Bajaj Finance ने 8,800 करोड़ का मेगा QIP के लिए तय किया फ्लोर प्राइस

बजाज फाइनेंस ने करीब 8,800 करोड़ रुपये के QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के लिए 7,533.81 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। बजाज फाइनेंस ने सोमवार (6 नवंबर) को इसकी सूचना शेयर बाजारों को दी।
09:59

Honasa Consumer के शेयरों की फ्लैट एंट्री

मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की आज शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। BSE पर कंपनी के शेयर की 324 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Mamaearth Listing Gain) नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल यह 326.85 रुपये (Mamaearth Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक महज 0.88 फीसदी मुनाफे में हैं। 
09:43

वीवर्क ने दिवाला संरक्षण के लिए किया आवेदन

कभी वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनियों में शुमार रही वीवर्क ने अमेरिका में दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया। वीवर्क ने दिवाला संरक्षण के चैप्टर 11 के तहत यह आवेदन किया है। कभी इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन 50 अरब डॉलर के करीब था। 
09:36

दीवाली से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी

दीवाली वाले इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव गिरकर अब 60,500 रुपये के करीब आ गए हैं। चांदी के वायदा भाव घटकर 72 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई।
09:20

गिरावट के साथ खुला मार्केट

शेयर बाजार की शुरुआत आज (7 नवंबर) हल्की गिरावट के साथ हुई है। BSE सेंसेक्स 169.31 अंकों की गिरावट के साथ 64,785.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.40 अंक लुढ़कर 19362.30 के स्तर पर आ गया।
09:11

Honasa Consumer IPO की आज होगी बाजार में एंट्री

Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer Private Limited) का शेयर आज (7 नवंबर) को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। 1,701 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। निवेशक ने इस आईपीओ में 2 नवंबर तक पैसे लगाए। कंपनी का आईपीओ 7.61 गुना भरकर बंद हुआ था। निवेशकों को एक लॉट में 46 शेयर मिले। 
09:10

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 72.52 अंकों की तेजी के साथ 65,035.19 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 0.70 अंक की बढ़त के साथ 19411.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
08:47

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2FY24 रिजल्ट्स

Shree Cement, Trent, Zydus Lifesciences, Indian Railway Catering And Tourism Corporation, Cummins India, Alkem Laboratories, Uno Minda, Prestige Estates Projects, Crisil, Deepak Nitrite, Apollo Tyres, Devyani International, J.B.Chemicals & Pharmaceuticals, Vinati Organics, ADC India Communications, Krishna Institute Of Medical Sciences, Alembic Pharmaceuticals, Jyothy Labs, Cochin Shipyard, Alkyl Amines Chemicals, Anupam Rasayan India, D B Realty, Balrampur Chini Mills, Schneider Electric Infrastructure, Gujarat State Fertilizers & Chemicals, Mishra Dhatu Nigam, Varroc Engineering, Kirloskar Brothers, Prince Pipes And Fittings, Elantas Beck India, Rolex Rings, R Systems International, Vijaya Diagnostic Centre, Avanti Feeds, GHCL, Rain Industries, Dilip Buildcon, Arvind Fashions, Lux Industries, Saksoft, Harsha Engineers International, India Tourism Development Corporation, Hawkins Cookers, Aarti Pharmalabs, Dhanuka Agritech, Advanced Enzyme Technologies, Ideaforge Technology, Sanghvi Movers, Yatharth Hospital & Trauma Care Services, V.S.T. Tillers Tractors, GOCL Corporation, Mold-Tek Packaging, Greaves Cotton,Venky’S (India), Kingfa Science & Technology (India), Zaggle Prepaid Ocean Services, Shalimar Productions, Eveready Industries India, Balmer Lawrie & Co., Skipper, Dollar Industries, Fiem Industries, S.J.S. Enterprises, Lumax Industries

संबंधित पोस्ट