15:45Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 119 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 36 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,523.90 पर बंद हुआ।
15:20Hero Motocorp की सेल मई में 7 फीसदी बढ़ी
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 5,19,474 इकाई रही। कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 इकाई थी।
15:14HMSI की बिक्री मई में 7 फीसदी घटी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री मई 2023 में सालाना आधार पर 6.6 फीसदी घटकर 3,29,393 इकाई रही। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री मई 2022 में 3,52,893 इकाई थी।
13:33Kore Digital का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कोरे डिजिटल लिमिटेड (Kore Digital) का IPO 2 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी कॉर्पोरेट और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। कोरे डिजिटल लिमिटेड महाराष्ट्र में टावरों और ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम को स्थापित करने और चालू करने के बिजनेस में है।
12:45Meesho ने 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा किया पार
मीशो ने छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य हासिल किया। डेटा डॉट एआई के मुताबिक इसमें आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) मीशो को 2022 में मिले।
11:29कोयला उत्पादन मई में बढ़ा
भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।
11:27कर्नाटक में अप्रैल 2024 से बनना शुरू होंगे Apple iPhone
ताइवान की कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक के देवानाहल्ली में साल 2024 से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का प्लान कर रही है। राज्य के हैवी एंड मीडियम इंडस्ट्रीज मिनिस्टर एमबी पाटिल ने बताया कि ये प्लांट बेंगलुरु ग्रामीण जिले में लगाया जाएगा।
10:00सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी
सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी लौट आई। सोने व चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
09:00बढ़त के साथ खुला बाजार
सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:402 जून को कैसी होगी मार्केट की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिले रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की तेज के साथ शुरुआत होने की संभावना है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन SGX Nifty 55 अंक की बढ़त के साथ 18,619 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अमेरिका ऋण सीमा विधेयक पारित
US सीनेट ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पारित किया, बाइडन शीघ्र कर सकते हैं इस पर हस्ताक्षर।