facebookmetapixel
भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा
Live

Stock Market Live: US सीनेट ने डेट सीलिंग बिल किया पारित

Last Updated- June 02, 2023 | 4:01 PM IST
Stock Market Live

Stock Market LIVE: अमेरिकी सीनेट ने देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक गुरुवाक देर रात पारित किया। इसे अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया है।

बाइडन और प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी के बीच जिस समझौता पैकेज पर सहमति बनी है, उससे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसद दोनों ही पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। द्विदलीय मतदान में 36 के मुकाबले 63 मतों से सीनेट ने विधेयक को पारित किया।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि ‘‘ अमेरिका राहत की सांस ले सकता है।’’ उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो इसलिए यह समझौता किया गया है।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published - June 2, 2023 | 9:16 AM IST
15:45

Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 119 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 36 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,523.90 पर बंद हुआ।
15:20

Hero Motocorp की सेल मई में 7 फीसदी बढ़ी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को कहा कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 5,19,474 इकाई रही।  कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 इकाई थी।
15:14

HMSI की बिक्री मई में 7 फीसदी घटी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री मई 2023 में सालाना आधार पर 6.6 फीसदी घटकर 3,29,393 इकाई रही। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री मई 2022 में 3,52,893 इकाई थी।
13:33

Kore Digital का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कोरे डिजिटल लिमिटेड (Kore Digital) का IPO 2 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी कॉर्पोरेट और टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटरों को कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। कोरे डिजिटल लिमिटेड महाराष्ट्र में टावरों और ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम को स्थापित करने और चालू करने के बिजनेस में है।
12:45

Meesho ने 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा किया पार

मीशो ने छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य हासिल किया। डेटा डॉट एआई के मुताबिक इसमें आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) मीशो को 2022 में मिले।
11:29

कोयला उत्पादन मई में बढ़ा

भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।
11:27

कर्नाटक में अप्रैल 2024 से बनना शुरू होंगे Apple iPhone

ताइवान की कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक के देवानाहल्ली में साल 2024 से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का प्लान कर रही है। राज्य के हैवी एंड मीडियम इंडस्ट्रीज मिनिस्टर एमबी पाटिल ने बताया कि ये प्लांट बेंगलुरु ग्रामीण जिले में लगाया जाएगा।
10:00

सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी लौट आई। सोने व चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
09:00

बढ़त के साथ खुला बाजार

सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:40

2 जून को कैसी होगी मार्केट की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिले रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की तेज के साथ शुरुआत होने की संभावना है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन SGX Nifty 55 अंक की बढ़त के साथ 18,619 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अमेरिका ऋण सीमा विधेयक पारित

US सीनेट ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पारित किया, बाइडन शीघ्र कर सकते हैं इस पर हस्ताक्षर।

संबंधित पोस्ट