बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 288 अंक टूटा, निफ्टी 25,453 पर बंद; रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट

Stock Market Today:बजाज फिनसर्व, L&T, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और BEL सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इनमें 1.23% से 2.10% तक की गिरावट रही।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 02, 2025 | 3:58 PM IST

Stock Market Update: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन फेज में रहा यानी ज़्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली। अंत में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 93 अंकों की बढ़त लेकर खुला। दिन में सेंसेक्स 83,935.01 का ऊपरी स्तर और 83,150.77 का निचला स्तर छू चुका था। अंत में यह इडेक्स 287.60 अंक यानी 0.34% की गिरावट लेकर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 ने 25,588.30 पर ओपनिंग की। दिन में यह इंडेक्स 25,608.10 का ऊपरी स्तर और 25,378.75 का निचला स्तर छू चुका था। आखिर में निफ्टी 88.40 अंक यानी 0.35% टूटकर 25,453.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और मारुति सुजुकी टॉप-5 गेनर्स रहे। इनमें 1.38% से 3.72% तक की तेजी देखी रही। इसके अलावा, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, NTPC, टाइटन, एक्सिस बैंक, और इंफोसिस में तेजी रही।

वहीं, दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, L&T, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और BEL सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इनमें 1.23% से 2.10% तक की गिरावट रही। इसके अलावा, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, SBI, रिलायंस, ITC, ईटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, ICICI बैंक, HCL टेक और TCS में लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी मेटल, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

Also read: लिस्टिंग पर तगड़ी कमाई कराने वाले NBFC Stock पर ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदें, ₹900 तक जाएगा भाव

ग्लोबल मार्केट्स का हाल

एशिया-पैसिफिक के ज्यादातर बाजार आज सुस्त शुरुआत के साथ खुले। निवेशक अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल की बातों को लेकर सतर्क दिखे। पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ (शुल्क) न लगाते, तो फेड अब तक ब्याज दरों में कटौती कर चुका होता।

इस बीच, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.9% गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.24% की गिरावट रही। कोस्पी 0.45% टूटा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.42% की तेजी के साथ अपट्रेंड में रहा।

अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स आज एशियाई ट्रेडिंग में ज्यादातर स्थिर दिखे। वॉल स्ट्रीट में इस हफ्ते की शुरुआत में टेक स्टॉक्स को लेकर जोश थोड़ा कम नजर आया।

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिला-जुला बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.11% गिरकर 6,198.01 पर बंद हुआ। Nasdaq Composite में 0.82% की गिरावट रही, जो 20,202.89 पर बंद हुआ। Dow Jones ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 0.91% चढ़कर 44,494.94 पर बंद हुआ।

आज के आईपीओ अपडेट

आज शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर काफी हलचल है।

  • Crizac लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।

  • वहीं Vandan Foods, Marc Loire, Cedaar Textile, Pushpa Jewellers और Silky Overseas जैसी कंपनियों के एसएमई आईपीओ का आज तीसरा दिन है।

  • इसके अलावा, Neetu Yoshi और Adcounty Media के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को आज शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस मिल सकता है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की हलचल देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी कभी ऊपर तो कभी नीचे जाते रहे और आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में कोई बड़ा घरेलू संकेत नहीं था, इस वजह से निवेशकों ने थोड़ा सतर्क रुख अपनाया। सभी की नजरें अमेरिका और उसके व्यापार मामलों पर टिकी हैं, क्योंकि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी डेडलाइन 9 जुलाई को है।

बीएसई सेंसेक्स 79 अंकों की मजबूती के साथ 83,685.66 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,874.29 के हाई और 83,572.51 के लो तक गया। दिन के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% की बढ़त के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी-50 ने 25,551.35 पर ओपनिंग की। दिन में यह इंडेक्स 25,593.40 का ऊपरी स्तर और 25,501.80 का निचला स्तर छू चुका था। आखिर में निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10% की हल्की तेजी के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ।

First Published : July 2, 2025 | 7:33 AM IST