बाजार

Market Closing: GST 2.0 से बाजार में जोश, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा; निफ्टी 24876 पर बंद, Auto और Realty सेक्टर चमके

Stock Market Today: फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीसजी शेयरों में तेजी ने भी बाजार को ऊपर खींचा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 18, 2025 | 3:57 PM IST

Stock Market Closing Bell, August 18: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (18 अगस्त) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। जीएसटी दरों में बदलाव की खबरों के बीच ऑटो और कंज्यूमर शेयरों में शानदार तेजी से बाजार को बूस्ट मिला। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीसजी शेयरों में तेजी ने भी बाजार को ऊपर खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,315 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 1100 से ज्यादा चढ़ गया था। अंत में यह 676.09 अंक या 0.84 फीसदी की बढ़त लेकर 81,273.75 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी जोरदार उछाल के साथ 24,938 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,022 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 245.65 अंक या 1 फीसदी की मजबूती के साथ 24,876 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”जीएसटी के प्रस्तावित बदलाव से घरेलू बाजार में उत्साह बढ़ा है। इसके अलावा, हाल ही में अमेरिका और रूस शिखर सम्मेलन के बिना किसी भू-राजनीतिक तनाव के संपन्न होने से निवेशकों की चिंता कम हुई है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया और प्रत्याशित कर सुधारों का एक प्रमुख लाभार्थी बनकर उभरा। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में हमें उम्मीद है कि मांग में सुधार के कारण कंसम्पशन-आधारित क्षेत्रों में कुछ सुधार दिखाई देगा।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे ज्यादा 9 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वाहनों पर जीएसटी स्लेब के 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने की खबरों से शेयर में जोरदार उछाल आया। बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलीवर, ट्रेंट, एशियन पेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, सिन प्रोडक्ट्स जीएसटी अधिक लगने की संभावनाओं के चलते आईटीसी टॉप लूजर रहा। साथ ही एलएंडटी, इटरनल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंफोसिस और बीईएल गिरावट में बंद हुए।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। अशोक लीलैंड, ब्लू स्टार, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, केईसी इंटरनेशनल, अंबर एंटरप्राइजेज, फाइजर और बाटा इंडिया जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ तगड़ा प्रदर्शन किया। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, आईटी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

GST स्लैब कटौती के संकेत से बाजार में जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जीएसटी (GST) में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने दीवाली 2025 तक नई पीढ़ी के GST सुधार लागू करने का संकेत देते हुए कहा था कि अब इसमें बदलाव का समय आ गया है। इसके अलावा एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग BBB- से बढ़ाकर BBB कर दी है। साथ ही स्थिर दृष्टिकोण रखा है। यह कदम पिछले 18 वर्षों में पहली बार लिया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) के ढांचे में सुधार का प्रस्ताव और साथ ही संसद से हाल ही में पारित आयकर विधेयक देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में व्यापक बदलाव लाएंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में आमूल बदलाव है। कर स्लैब में आइटम के अनुसार सभी बदलाव पर विचार करने के लिए कम से कम दो बैठक होगी। मौजूदा ऊर्जा क्षेत्र की अनिश्चितताओं को देखते हुए पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल करने को फिलहाल टाल दिया गया है। इस पर जीएसटी सुधारों के अगले दौर में विचार किया जा सकता है।’

Global Markets से क्या संकेत

अमेरिकी ब्याज दर नीति के लिए होने की संभावना से पहले सोमवार को एशिया में शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। जबकि रूसी सप्लाई के लिए जोखिम थोड़ा कम होने के कारण तेल की कीमतों में गिरावट आई। सामान्य जोखिम-ग्रस्त मनोदशा के कारण जापान और ताइवान के इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। जबकि चीनी ब्लू चिप्स 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

एशियाई बाजारों में सोमवार सुबह मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.7 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 प्रतिशत ऊपर रहा। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.23 प्रतिशत नीचे रहा। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रॉफिट बुकिंग के कारण वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई। S&P 500 इंडेक्स 0.3% गिरा और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग स्थिर बंद हुआ।

Upcoming IPOs

स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के बाद बाजार की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। इस सप्ताह पांच इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) जारी होने वाले हैं। इनसे सामूहिक रूप से करीब 3,600 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं। ब्रोडर बाजार में कमजोरी के बावजूद इन नए शेयरों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 10 से 20 फीसदी के बीच है। इसमें सबसे आगे विक्रम सोलर है, जिसके 2,079 करोड़ रुपये के आईपीओ पर करीब 20 फीसदी का सबसे ज्यादा प्रीमियम है।

जेम एरोमैटिक्स, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम क्रमशः 12 फीसदी , 10 फीसदी और 13 फीसदी हैं। रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ करीब 25 फीसदी लाभ के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है। जबकि ब्लूस्टोन ज्वैलरी ऐंड लाइफस्टाइल निवेशकों की कमजोर प्रतिक्रिया के बाद सपाट खुल सकता है।

First Published : August 18, 2025 | 8:04 AM IST