आज का अखबार

Groww IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

Groww IPO: नए इश्यू से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सहायक कंपनियों में निवेश करने और संभावित अधिग्रहणों में किया जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 07, 2025 | 10:07 PM IST

डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के आईपीओ को करीब 18 गुना आवेदन मिले। कंपनी को करीब 64,000 करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 22 गुना आवेदन मिले जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी में 14.2 गुना बोलियां मिलीं। खुदरा निवेशक श्रेणी में 9.4 गुना आवेदन मिले।

Also Read: हिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मदद

ग्रो के 6,632 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 5,572 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। टाइगर ग्लोबल और पीक 15 पार्टनर्स समेत शुरुआती निवेशक ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी का कुछ भाग बेच रहे हैं। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 61,736 करोड़ रुपये (करीब 7 अरब डॉलर) बैठता है।

नए इश्यू से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सहायक कंपनियों में निवेश करने और संभावित अधिग्रहणों में किया जाएगा। ग्रो की लिस्टिंग ऐसे समय हो रही है जब प्रतिभूति बाज़ार में खुदरा भागीदारी बढ़ रही है, चाहे वह प्रत्यक्ष इक्विटी हो या म्युचुअल फंड। इस प्लेटफ़ॉर्म से भारत के लगभग एक-चौथाई सक्रिय ट्रेडिंग ग्राहक जुड़े हुए हैं और लगभग एक-तिहाई एसआईपी ग्रो के माध्यम से हैं।

First Published : November 7, 2025 | 10:01 PM IST