Stock Market Closing Bell, 5 May: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार (5 मई) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 80,661.62 अंक पर खुला। दिन के दौरान यह 81,049.03 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 294.85 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त लेकर 80,796.84 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 आज मजबूती के साथ 24,419.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,526.40 के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में निफ्टी 114.45 अंक या 0.47% की मजबूती के साथ 24,461.15 पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज़्यादा लाभ अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) को हुआ। यह 6.3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके बाद बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, आईटीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और टाटा मोटर्स का स्थान रहा।
दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। एसबीआई, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक अन्य प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयर रहे।
हालांकि, सोमवार को ब्रोडर इंडेक्सिस ने बेंचमार्क इंडेक्सिस से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कुल मिलाकर बाजार की स्थिति भी काफी सकारात्मक रही। बीएसई पर 1,450 शेयरों में गिरावट के मुकाबले करीब 2,600 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
सेक्टोरल लिहाज से बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। इसकी वजह ओएमसी शेयरों में बढ़त रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। जबकि बीएसई बैंकेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले ट्रेडिंग सेशन (शुक्रवार) में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500… 1.47% बढ़कर 5,686.67 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स 1.39 प्रतिशत चढ़कर 41,317.43 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 1.51 प्रतिशत बढ़कर 17,977.73 पर बंद हुआ।
Also Read: Defense Stocks: निर्यात बढ़ने से रक्षा कंपनियों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
इस बीच, रविवार को अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट आई। इसमें एसएंडपी 500 से जुड़े फ्यूचर्स में लगभग 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक-100 फ्यूचर्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशिआई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन के बाजार अलग-अलग छुट्टियों के कारण बंद थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बाजार में गिरावट आई। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीस ने 21 वर्षों में पहली बार दूसरा कार्यकाल हासिल किया। बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 7.45 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी ने बाजार को बढ़त बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई।