शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले। निवेशक RBI की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स ने 85,125.48 पर शुरुआत की, जो पिछले बंद 85,265.32 से नीचे था। शुरुआती मिनटों में इंडेक्स न तो ऊपर जा सका और न ही नीचे, और 85,125.48 के ही स्तर पर हाई और लो दोनों दर्ज हुए। दूसरी ओर, निफ्टी 50 ने 25,999.80 पर ओपनिंग की और हल्की ऊपर-नीचे की चाल के बाद 26,023.85 का हाई और 25,985.35 का निचला स्तर छुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 26,000 के आसपास सीमित दायरे में बना रहा।
प्री-ओपन सेशन में आईटी, ऑटो और उद्योग से जुड़े शेयरों में मजबूत रुझान देखने को मिला। HCL टेक, इंफोसिस, मारुति, BEL और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर हरे निशान में खुले और इन कंपनियों में अच्छी खरीदारी दिखाई दी। इन शेयरों की शुरुआती बढ़त इस बात का संकेत है कि निवेशक वैश्विक संकेतों और नीति घोषणा से पहले बड़ी आईटी और ऑटो कंपनियों में भरोसा दिखा रहे हैं। इन सेक्टरों का स्थिर प्रदर्शन बाजार को शुरुआती सपोर्ट देता दिखा।
इसके मुकाबले, एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाइटन, एनटीपीसी और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयरों में दबाव दिखाई दिया। इन शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जो 0.07 प्रतिशत से 0.56 प्रतिशत के बीच रही। ऊर्जा, कंज्यूमर और टेलीकॉम सेक्टर के इन शेयरों में दिखी शुरुआती कमजोरी से संकेत मिलता है कि निवेशक मुनाफावसूली के मूड में हैं और नीति निर्णय से पहले जोखिम कम कर रहे हैं। यह कमजोरी इंडेक्स पर हल्का दबाव बनाती हुई दिखाई दी।
शुक्रवार सुबह 6:38 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,177 पर ट्रेड कर रहे थे, जो स्थिर लेकिन सुस्त ओपनिंग की ओर इशारा करता है।
आज निवेशकों की नजर पूरी तरह RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले पर है। तीन दिनों तक चली बैठक के बाद यह साफ होगा कि प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं। इस फैसले का सीधा असर शेयर बाजार की चाल पर देखने को मिल सकता है।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार शुक्रवार को कमजोर रहे। ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि जापान का निक्केई 225 1.36 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी नीचे ही रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की नीतियों को लेकर सतर्क बने हुए हैं।
गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर मिश्रित कारोबार हुआ। S&P 500 में 0.11 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज हुई, Nasdaq Composite 0.22 प्रतिशत चढ़ा, जबकि Dow Jones Industrial Average 0.07 प्रतिशत गिर गया। निवेशक रोजगार से जुड़े नए आंकड़ों और आर्थिक संकेतकों का विश्लेषण कर रहे हैं, वहीं अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने सेंटिमेंट को टिकाए रखा।
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹1,681.46 करोड़ की नेट बिकवाली की। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार में मजबूत खरीदार रहे और उन्होंने ₹3,188.04 करोड़ की खरीदारी की। यह अंतर बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मददगार साबित हुआ।
मेन बोर्ड में Vidya Wires, Meesho और Aequs के IPO आज सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन पर हैं। वहीं SME सेगमेंट में Methodhub Software, ScaleSauce (Encompass Design India) और Flywings Simulator Training Centre के IPO आज खुल रहे हैं। Western Overseas Study Abroad और Luxury Time IPO अपना दूसरा सब्सक्रिप्शन दिन देखेंगे, जबकि Shri Kanha Stainless IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। इसी के साथ Exato Technologies, Logiciel Solutions और Purple Wave Infocom आज शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग करने जा रही हैं।
कमोडिटी मार्केट में तेल की कीमतें शुक्रवार को लगभग स्थिर रहीं। ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत चढ़कर 63.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड 59.66 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर रहा और सिर्फ 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की। कीमतों में यह ठहराव वैश्विक मांग और सप्लाई के संतुलन का संकेत देता है।