facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Stock Market: पश्चिम ए​शिया की चिंता में बाजार धड़ाम; Sensex 1,769 अंक टूटा; MCap 10 लाख करोड़ रुपये घटा

इस साल 4 जून और 5 अगस्त के बाद ​निफ्टी की यह तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स के मामले में यह साल की चौथी सबसे बड़ी गिरावट रही।

Last Updated- October 03, 2024 | 9:51 PM IST
Share Market

विदेशी निवेश भारत के बजाय चीन में जाने की चिंता के बीच इस हफ्ते देसी शेयर बाजार में पहले ही लुढ़क रहा था और प​श्चिम ए​शिया में बढ़ते तनाव ने इसे एक और झटका दिया है। निवेशक जो​खिम वाली संप​त्तियों की बिकवाली करने में लग गए हैं। स्टॉक एक्सचेंजों के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज 15,243 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की जो एक दिन में अभी तक की सबसे बड़ी बिकवाली है। बीते तीन कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने कुल 26,879 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं जबकि चीन के बाजार सितंबर के निचले स्तर से करीब 30 फीसदी चढ़ गए हैं।

बेंचमार्क सेंसेक्स 1,769 अंक या 2.1 फीसदी गिरकर 82,497 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 547 अंक या 2.1 फीसदी के नुकसान के साथ 25,250 पर बंद हुआ। इस साल 4 जून और 5 अगस्त के बाद ​निफ्टी की यह तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स के मामले में यह साल की चौथी सबसे बड़ी गिरावट रही।

वै​श्विक इ​क्विटी सूचकांकों में भारतीय सूचकांकों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। बाजार में उठापटक मापने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स 10 फीसदी चढ़कर 13.2 पर पहुंच गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को 9.8 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी और देश का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 465 लाख करोड़ रुपये रह गया।

डॉलर के मुकाबले रुपये में 15 पैसे की नरमी आई। तेल के दाम बढ़ने से सभी ए​शियाई मुद्राओं में रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.97 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 83.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल दागे जाने से दुनिया भर के निवेशक चिंतित हो गए और इजरायल के पलटवार का अनुमान लगाने लगे। ईरान के सीधे तौर पर इस संघर्ष में शामिल होने से तेल की कीमतों और वै​श्विक भू-राजनीतिक ​स्थिरता पर चिंता बढ़ गई है।

दुनिया भर में करीब एक तिहाई कच्चे तेल की आपूर्ति इसी इलाके से होती है। ऐसे में तेल संयंत्रों या आपूर्ति के मार्गों पर हमले होने से कच्चे तेल की कीमतों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कच्चा तेल लगातार पांचवें सत्र में बढ़कर 75.4 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड में 6 फीसदी की तेजी आई है।

एवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘विदेशी निवेशक चीन में जल्दी निवेश करना चाहेंगे, ऐसे में वे भारत में निवेश घटा सकते हैं। जब उभरते बाजारों में निवेश लौटेगा तो बाजार की ​​स्थिति के हिसाब से वह भारत या चीन में निवेश किया जाएगा।’

हॉलैंड ने कहा, ‘वैसे भी हमारे बाजार में जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो रही थी। कच्चे तेल के दाम में तेजी भारत के लिए बुरी खबर है मगर हम रूस से भी तेल खरीद रहे हैं। अगले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक शायद दर कटौती पर कोई निर्णय न ले।’ वै​श्विक घटनाक्रम के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का निर्णय, अमेरिका के वृहद आ​र्थिक आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे आगे बाजार को दिशा देंगे।

हॉलैंड ने कहा, ‘नतीजों का सीजन बहुत शानदार रहने की उम्मीद नहीं है। अगर रिजर्व बैंक दर में कटौती करता है तो यह बाजार के लिए सकारात्मक होगा।’ रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.9 फीसदी गिरावट आई और सेंसेक्स के नुकसान में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा।

प​श्चिम ए​शिया में तनाव से तेल रिफाइनिंग कारोबार को लेकर अनि​श्चितता के कारण पिछले सत्र में रिलायंस का शेयर 7.8 फीसदी नीचे आ चुका है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2,881 शेयर नुकसान में और 1,107 लाभ में बंद हुए। क्षेत्रों के सुचकांकों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 4.4 फीसदी और निफ्टी ऑटो एवं ऑयल ऐंड गैस में करीब 3-3 फीसदी की गिरावट आई है।

येस सिक्योरिटीज के कार्यकारी निदेशक अमर अंबानी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता की बाजार में और ज्यादा गिरावट आएगी क्योंकि घरेलू तरलता बनी हुई है। सरपट भाग रहे मिडकैप में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।’

First Published - October 3, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट