बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मामूली शुरुआती बढ़त के साथ खुल सकते हैं। बाजार आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजे का इंतजार कर रहा है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 35 अंक चढ़कर 22,039 पर था।
शेयर बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी प्रमुख ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखेगी। रॉयटर्स के एक सर्वे में उम्मीद है कि दरें कम से कम जुलाई तक अपरिवर्तित रहेंगी और भारत का सीपीआई 6 प्रतिशत के अपर प्राइस बैंड के करीब रहेगा।
इन शेयरों पर रहेगा फोकस
रियल एस्टेट, बैंक, वित्तीय और ऑटो क्षेत्र में दर-संवेदनशील स्टॉक फोकस में होंगे। निवेशक टाटा कंज्यूमर, ल्यूपिन, कमिंस और अपोलो टायर्स समेत अन्य कंपनियों की तीसरी तिमाही की कमाई पर भी प्रतिक्रिया देंगे।
वैश्विक बाजार से क्या संकेत
हांगकांग को छोड़कर एशियाई बाजार बढ़त में थे जबकि हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत नीचे था। निक्केई, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.5-0.9 फीसदी बढ़ गए।
जनवरी में चीन सीपीआई एक साल पहले की तुलना में 0.5 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद के मुकाबले 0.8 प्रतिशत गिर गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में एसएंडपी 500 कल रात 0.82 फीसदी, डॉव में 0.4 फीसदी और नैस्डैक में 0.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
कल कैसी थी बाजार की चाल ?
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। S&P BSE Sensex 24.13 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 72,210.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 हरे निशान पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty50) आज 1.10 अंक की वृद्धि के साथ 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 21,930.50 पर बंद हुआ।