बाजार

Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holiday: जुलाई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सिर्फ शनिवार, रविवार और मुहर्रम की छुट्टियां रहेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 14, 2024 | 10:03 AM IST

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अगले हफ्ते मुहर्रम के मौके पर एक दिन के लिए बंद रहेंगे। अगर आप शेयर खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें। ट्रेडर्स और निवेशकों को इस छुट्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इस दिन SLB, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स में कोई कारोबार नहीं होगा।

आइए, बताते हैं किस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार…

मुहर्रम के दिन बंद रहेगा बाजार

मुहर्रम (Muharram) इस्लामी साल की शुरुआत का प्रतीक है और इस बार यह 17 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा। इसे मुहर्रम-उल-हराम (Muharram – Ul – Haram) भी कहा जाता है, जो इस्लामी हिजरी कैलेंडर का पहला महीना है। NSE के होलिडे कैलेंडर में वीकेंड के अलावा कई राष्ट्रीय और सांस्कृतिक त्योहार शामिल होते हैं। इसी कैलेंडर के अनुसार, मुहर्रम के मौके पर 17 जुलाई 2024 को NSE और BSE बंद रहेंगे।

जुलाई में अब कब बंद होगा शेयर बाजार

जुलाई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सिर्फ शनिवार, रविवार और मुहर्रम की छुट्टियां रहेंगी। NSE अपने ट्रेडर्स और निवेशकों को बिना किसी रुकावट के ट्रेडिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। आम दिनों में शेयर बाजार का ट्रेडिंग समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होता है, जिसमें ट्रेडर्स को 6 घंटे 15 मिनट का समय मिलता है।

12 जुलाई को कैसी थी बाजार की चाल?

शुक्रवार (12 जुलाई) को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 622 अंक की तेजी के साथ और निफ्टी 186 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। इस हफ्ते की सुस्ती को नजरअंदाज करते हुए बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई छुआ। निफ्टी ने 24,592 का और सेंसेक्स ने 80,893 का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया।

First Published : July 14, 2024 | 10:03 AM IST