बाजार

Stock Market Holiday: महावीर जयंती पर शेयर बाजार की छुट्टी? जानिए 10 अप्रैल की ट्रेडिंग डिटेल्स

Stock Market Today: शेयर बाजार के सभी सेगमेंट—इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR)—में आज कारोबार नहीं होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 10, 2025 | 7:29 AM IST

Stock Market Holiday, April 10: महावीर जयंती 2025 के मौके पर गुरुवार, 10 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे। यानी इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। निवेशकों के लिए यह सप्ताह के बीच एक छुट्टी का मौका रहेगा।

इसके अलावा, शेयर बाजार के सभी सेगमेंट—इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR)—में आज कारोबार नहीं होगा।

कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सेशन में बंद रहेगी, लेकिन शाम को शुरू होगी। एमसीएक्स (MCX) के मुताबिक, कमोडिटी सेगमेंट का सुबह का सेशन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है, जबकि शाम का सेशन शाम 5:00 बजे शुरू होकर रात 11:30 या 11:55 बजे तक चलता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ट्रेड प्लान करते वक्त इस छुट्टी का ध्यान रखें।

बाजार अब शुक्रवार, 11 अप्रैल को फिर से खुलेंगे और सामान्य ट्रेडिंग जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: इन 10 शेयरों में छिपा है मोटा मुनाफा! HDFC Bank, Adani Power जैसे स्टॉक्स पर Ventura की नज़र

हाल के दिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के चलते वैश्विक मंदी की आशंका से बाजार में अस्थिरता देखी जा रही है।

इस बीच बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति बैठक के बाद रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई और नीतिगत रुख में भी बदलाव किया गया। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट दर्ज की गई।

इस हफ्ते अब तक के तीन ट्रेडिंग सत्रों में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। ऐसे में कई निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आज, 10 अप्रैल को शेयर बाजार खुला है या बंद। इसको लेकर कोई भ्रम न रहे, इसके लिए निवेशक BSE और NSE की वेबसाइट्स पर जाकर ‘शेयर बाजार अवकाश 2025’ की लिस्ट देख सकते हैं।

अप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां

बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, अप्रैल में कुल तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

  • 10 अप्रैल को महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे

इन तारीखों को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

यदि निवेशक साल 2025 की पूरी ट्रेडिंग हॉलीडे लिस्ट देखना चाहते हैं, तो वे बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर जाकर ऊपर दिए गए ‘Trading Holidays’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। वहां उन्हें पूरे साल की छुट्टियों की जानकारी मिल जाएगी।

First Published : April 10, 2025 | 7:29 AM IST