15:15900 अंक टूटकर सेंसेक्स 64 हजार के नीचे आया, निफ्टी 18,900 के करीब
शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन धड़ाम हो गया है। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900.91 अंक टूटकर 63,148 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.95 अंक के नुकसान के साथ 18,852 अंक पर बंद हुआ।
15:11ACC Q2 results: सीमेंट कंपनी को हुआ 388 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरों में हल्की तेजी
ACC ने आज सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 387.88 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसकी तुलना में, कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 87.32 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। कुल आय सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 4,644.78 करोड़ रुपये रही।
15:11मिडल-ईस्ट में जारी तनाव की छाया अर्थव्यवस्था पर पड़ने के कारण ECB दरों में बढ़ोतरी रोकने को तैयार
यह बैंक की पहली बैठक होगी जिसमें जुलाई 2022 तक लगातार 10 तीव्र वृद्धि के बाद कोई बदलाव नहीं होगा, जिसने इसकी प्रमुख दर को रिकॉर्ड-उच्च 4 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है।
14:58Asian Paints Q2 results: पेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 53% बढ़ा, शेयर 3 फीसदी लुढ़का
एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 53.3 फीसदी बढ़कर 1,232.39 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 803.83 करोड़ रुपये था। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 0.25 प्रतिशत बढ़कर 8,478.57 करोड़ रुपये रहा।
14:56Canara Bank Q2FY24 result: बैंक के नेट प्रॉफिट में 42.8 फीसदी का इजाफा, कमाए 3,606 करोड़ रुपये
केनरा बैंक ने आज यानी बुधवार को सितंबर में समाप्त वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसे सालाना आधार पर (Y-o-Y) 42.8 फीसदी का नेट मुनाफा हुआ और उसने 3,606 रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। बैंक ने कहा कि उसकी कुल ब्याज आय (NII) और स्थिर एसेट क्वालिटी की वजह से यह बढ़ोतरी देखने को मिली।
14:52PNB Q2 results: नेट प्रॉफिट 327% बढ़कर 1,756 करोड़ रुपये हुआ, ग्रोस NPA 6.9 फीसदी हो गया
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 327 फीसदी बढ़कर 1,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 411.27 करोड़ रुपये था। जबकि तिमाही आधार नेट प्रॉफिट में 39.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,255.41 करोड़ रुपये था।
14:02P-notes के जरिए निवेश सितंबर अंत तक बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर
भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये निवेश सितंबर के अंत तक छह साल के उच्चस्तर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह लगातार सातवां महीना है जबकि पी-नोट्स के जरिये निवेश में मासिक आधार पर बढ़ोतरी हुई है। यह वृहद आर्थिक बुनियाद की मजबूती को दर्शाता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि यह जुलाई, 2017 के बाद पी-नोट्स के जरिये निवेश का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
12:58Stock Market Crash: एक घंटे में निवेशकों के डूबे 5.58 लाख करोड़ रुपये
आज मार्केट ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये गिरकर 305.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था। इसका मतलब है कि निवेशकों की पूंजी 15 मिनट में 3.58 लाख गिर गई। एक घंटे में निवेशकों के 5.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
12:51लुढ़कते बाजार में भी 6% चढ़ा सोनाटा सॉफ्टवेयर का शेयर
कमजोर बाजार में भी सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर में 6 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 124.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 1,912.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने FY24 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया।
12:29हाउसिंग सेक्टर में संस्थागत निवेश जुलाई-सितंबर तिमाही में 71% बढ़ा : रिपोर्ट
देश में चालू कैलेंडर साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवासीय संपत्तियों में संस्थागत निवेश 71 प्रतिशत बढ़कर 29.83 करोड़ डॉलर हो गया है। रियल एस्टेट सलाहकार वेस्टियन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले समान अवधि में हाउसिंग सेक्टर में संस्थागत निवेश का आंकड़ा 17.43 करोड़ डॉलर था।
11:47भारत में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है Toyota
जापान की वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में उसके दो संयंत्र पूरी क्षमता पर परिचालन कर रहे हैं। यहां ‘जापान मोबिलिटी शो’ के मौके पर मीडिया से अलग से बात करते हुए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के बोर्ड के सदस्य और कार्यकारी उपाध्यक्ष योइची मियाजाकी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी भारत में अपने संयंत्र के पूरे क्षमता इस्तेमाल पर पहुंच गई है।
11:28Rallis India और Indus Towers ने पेश किए अपनी तिमाही नतीजे
Indus Towers दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 48.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1294.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर 2.32 फीसदी गिरकर 170 रुपये प्रति शेयर पर है। Rallis India Q2 रैलीज इंडिया का मुनाफा 13.9 फीसदी की बढ़त के साथ 82 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 72 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के शेयर आज 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ 211.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करता दिख रहा है।
10:48IRM Energy की कमजोर शुरुआत, इश्यू प्राइस के मुकाबले 5% छूट पर हुई लिस्ट
आईआरएम एनर्जी के शेयर 477 रुपये पर लिस्ट हुए, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसके इश्यू प्राइस 505 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है।
10:41FII ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
10:40ब्रेंट क्रूड में 0.29% की गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
10:38एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे।
10:36सेंसेक्स पर केवल एक्सिस बैंक का शेयर लाभ में
सेंसेक्स पर केवल एक्सिस बैंक का शेयर लाभ में कारोबार कर रहा था। एक्सिस बैंक ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 5,864 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
10:33टेक महिंद्रा का शेयर लगभग 3% टूटा
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर लगभग तीन प्रतिशत टूट गया। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में 61 प्रतिशत की गिरावट आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले और टाइटन के शेयर भी नुकसान में थे।
10:28700 अंक टूटकर सेंसेक्स 4 महीने के नीचले स्तर पर, निफ्टी 18,900 के करीब
शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 718.44 अंक टूटकर 63,330.62 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 223.35 अंक के नुकसान के साथ 18,898.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।
10:16गोपालपुर पोर्ट्स पर JSW infra की नजर
JSW Infrastructure शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप की बंदरगाह शाखा, गोपालपुर पोर्ट्स (Gopalpur Ports) को 3,000 करोड़ रुपये के एस्टीमेटेड एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने के लिए बातचीत कर रही है, जिसमें कंपनी का कर्ज भी शामिल है। इकॉनोमिक टाइम्स ने इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। अनुबंध के अनुसार, SP ग्रुप ने अगले साल 31 मार्च तक यूनिट को बेचने की प्रतिबद्धता जताई है।
09:44सोना-चांदी के दाम में गिरावट
सोने के वायदा भाव आज हल्की गिरावट के साथ खुले। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में तेजी आने लगी। चांदी के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 61 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की वायदा कीमतों में सुधार देखने को मिला।
09:40शेयर बाजार धड़ाम
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार छठे दिन लाल निशान में खुले हैं। BSE सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 63,495 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 177 अंकों की गिरावट के साथ 18,944 के लेवल पर आ गया है।
09:35रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया में तीन पैसे टूटकर 83.20 प्रति डॉलर पर।
09:34Mamaearth की पेरेंट कंपनी ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड
Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Private Limited 31 अक्टूबर को अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
09:00इन कंपनियों के स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस
IRM Energy, Axis Bank, Tech Mahindra, Adani Group, Reliance Industries, Jubilant Foodworks, Sonata Software, Indus Tower, GOCL Corp
08:58आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2FY24 के नतीजे
Q2FY24 earnings: एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, केनरा बैंक, कोलगेट पामोलिव इंडिया, इंडियन बैंक, एसीसी, कोरोमंडल इंटरनेशनल, अपार इंडस्ट्रीज, एनएलसी इंडिया, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड, आवास फाइनेंसर्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, जिंदल सॉ, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, महाराष्ट्र स्कूटर्स, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, रेलटेल, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, सिम्फनी, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, पैसालो डिजिटल, उगरो कैपिटल, एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स, साधना नाइट्रोकेम, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, काबरा एक्सट्रूज़नटेक्निक, पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन, डीबी कॉर्प, पंजाब नेशनल बैंक, आईएसएमटी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एजीआई ग्रीनपैक आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती हैं।
08:45ग्लोबल मार्केट से संकेत
अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत में गिरावट देखने को मिल रही है। एशिया बाजार में भी 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है। गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। एसएंडपी 500 में 1.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 2.4 फीसदी फिसल गया। डाउ जोंस 0.3 फीसदी गिर गया।