Categories: बाजार

शेयर बाजार 40 महीने के न्यूनतम स्तर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:52 PM IST

शेयर बाजार मंगलवार को पिछले चालीस महीने के न्यूनतम स्तर पर जाकर बंद हुआ।
दिन भर सीमित दायरे में ही कारोबार होने के बाद बाजार आखिरी घंटे में जमकर फिसला। सेंसेक्स नवंबर की 8451 की निचली बंदी से भी नीचे उतर कर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 2650 अंकों का अहम स्तर तोड़ा।
यूं तो सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा लेकिन एफएमसीजी, टेलिकॉम,कैपिटल गुड्स, तेल और गैस, बैंकिंग और आईटी के शेयरों ज्यादा कमजोरी रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खूब बिकवाली की जिसका असर रुपए की कीमत पर भी पड़ा और डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 52 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
लगातार यह तीसरा सत्र रहा जब बाजार कमजोर होकर बंद हुआ है। हालांकि डाउ जोंस में चार फीसदी की गिरावट आने और पिछले 12 साल में पहली बार 7000 के स्तर से नीचे पहुंचने के बावजूद सेंसेक्स सुबह केवल 24 अंकों की कमजोरी लेकर 8583 अंकों पर खुला था।
लेकिन जल्दी ही सेंसेक्स पलटा और सीमेन्ट और रियल्टी शेयरों में ताजा खरीदारी आने से 8635 के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद ताजा बिकवाली ने इसे फिर लाल निशान से नीचे धकेला, एक समय यह 8390 के स्तर पर पहुंचा और बाजार बंद होने पर सेंसेक्स कुल 180 अंकों की कमजोरी लेकर 8427 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 52 अंक फिसलकर 2622 अंकों पर बंद हुआ। कुल 2512 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1591 गिरे, 814 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा पावर साढ़े छह फीसदी फिसलकर 666 पर रहा जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 139 पर बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी 3.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 172 पर रहा जबकि टीसीएस और एचडीएफसी 3-3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 445 और 1200 रुपए पर बंद हुए।
भारती, आईसीआईसीआई और टाटा मोटर्स भी ढाई ढाई फीसदी गिरकर क्रमश: 601, 296 और 142 रुपए पर बंद हुए। ओएनजीसी, टाटा स्टील और सन फार्मा 2.3-2.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 648, 156 और 972 रुपए पर बंद हुए। जबकि रिलायंस और स्टेट बैंक 2-2 फीसदी के नुकसान के साथ 1199 और 976 रुपए पर रहे।
हिंडाल्को, रिलायंस इन्फ्रा., रैनबैक्सी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एल ऐंड टी और स्टरलाइट भी गिरकर बंद हुए। चढ़ने वालों में ग्रासिम तीन फीसदी चढ़ककर 1362 पर रहा जबकि एसीसी एक फीसदी की बढ़त के साथ 530 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 220.25 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 204.25 करोड़, एडुकॉम्प में 143.40 करोड़, रिलायंस इन्फ्रा. में 118.70 करोड़ और स्टेट बैंक में 117.80 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरी में 1.21 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, इसके बाद यूनिटेक में 74.33 लाख, सत्यम में 69.77 लाख, सुजलॉन में 69.13 लाख और आईसीआईसीआई बैंक में 67.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : March 3, 2009 | 10:37 PM IST