बुधवार को Man Industries (India) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई, जहां शेयर 20% उछलकर ₹257.80 पर पहुंच गया। यह तेजी शेयर बाजार में व्यापक सुधार के कारण आई। आज बाजार बंद होने तक, यह शेयर 19.99% की बढ़त के साथ ₹257.80 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स में 1.01% और स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में 2.42% की तेजी देखी गई।
बड़े निवेशकों की दिलचस्पी
इस शेयर में बड़े निवेशकों की भी दिलचस्पी बनी हुई है। मशहूर निवेशक विकास विजयकुमार खेमाानी के पास 2.53% और आशीष कचोलिया के पास 2.10% हिस्सेदारी है। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक इन दोनों निवेशकों के पास कुल मिलाकर 4.63% हिस्सेदारी थी। इससे यह साफ होता है कि यह स्टॉक दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा बना हुआ है।
शेयर में उतार-चढ़ाव और रिकवरी
इस शेयर ने हाल ही में 3 मार्च 2025 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹201.45 को छू लिया था। हालांकि, वहां से अब तक यह 26% की रिकवरी कर चुका है। दूसरी ओर, दिसंबर 2024 में इस स्टॉक का हाई ₹379.40 था, यानी वहां से अब तक यह 47% गिर चुका है। इसके बावजूद, मौजूदा तेजी इस स्टॉक में निवेशकों की नई उम्मीदें जगा सकती है।
कंपनी का कारोबार और विस्तार योजना
Man Industries भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो बड़े स्टील पाइप बनाती और एक्सपोर्ट करती है। इन पाइपों का उपयोग तेल-गैस, पेट्रोकेमिकल, जल प्रबंधन, उर्वरक और अन्य हाई-प्रेशर ट्रांसमिशन कार्यों में किया जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए 600 करोड़ रुपये की लागत से सऊदी अरब (दमाम) में एक नया प्लांट स्थापित कर रही है। इस प्लांट में पाइप निर्माण और कोटिंग की सुविधा होगी, जिससे सऊदी अरब की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।
मजबूत ऑर्डर बुक और बढ़ता मुनाफा
दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक 2,900 करोड़ रुपये की थी, जिसे अगले 6 से 12 महीनों में पूरा किया जाना है। इसके अलावा, कंपनी 15,000 करोड़ रुपये के नए टेंडर के लिए भी बोली लगा रही है। वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.4% बढ़कर 34.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 9.3% से बढ़कर 11.4% तक पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय में 12% की गिरावट दर्ज की गई, जो मुख्य रूप से शिपमेंट में देरी के कारण हुई।
आगे की रणनीति और निवेशकों के लिए संकेत
कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3,300 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को बनाए रखा है। इसके अलावा, सऊदी अरब और जम्मू में चल रहे विस्तार प्रोजेक्ट भी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और Q3FY26 तक इनके उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। एक बार जब ये नई क्षमता पूरी तरह से स्थिर हो जाएगी, तो इससे कंपनी की ऑपरेशनल स्केल और मुनाफे में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।