Akums Drugs IPO Listing: एकम्स ड्रग्स आईपीओ की बाजार में सुस्त एंट्री हुई। एनएसई और बीएसई पर एकम्स ड्रग्स का शेयर आज 725 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो 679 रुपये के प्राइस बैंड से मात्र 6.8% ज्यादा है।
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स ने एकम्स ड्रग्स के शेयर 780 से 800 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट होने के अनुमान जताया था जबकि कंपनी के शेयर मात्र 725 रुपये पर लिस्ट हुए। एक समय एकम्स ड्रग्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 181 रुपये तक चल रहा था।
‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ (GMP) निवेशकों की किसी आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड से ज्यादा मूल्य पर भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है।
Akums Drugs IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
Akums Drugs IPO को कुल मिलाकर 63.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। NSE के सब्सक्रिप्शन स्टेटस डेटा के अनुसार, इस इश्यू को 96.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड्स मिली हैं जबकि ऑफर में 1.51 करोड़ शेयर ही थे।
पब्लिक इश्यू को रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) कैटेगरी में 21.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी में 42.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का पोर्शन 90.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
एकम्स ड्रग्स आईपीओ प्राइस बैंड (Akums drugs ipo price band)
कंपनी के मुख्य बोर्ड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया था।