बाजार

Demerger: 15 अक्टूबर तय हुई रिकॉर्ड डेट, ऑटो कंपनी के शेयरधारकों को मिलेगा नया मौका

SKF इंडिया का इंडस्ट्रियल बिजनेस अब अलग कंपनी के रूप में होगा, शेयरधारकों को उनके शेयर के बदले नए शेयर मिलेंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2025 | 9:14 AM IST

ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी SKF India ने अपने इंडस्ट्रियल बिजनेस के डिमर्जर (अलग होने) की घोषणा की है। इसके तहत इंडस्ट्रियल बिजनेस अब अलग कंपनी के रूप में काम करेगा। नई कंपनी का नाम होगा SKF इंडिया इंडस्ट्रियल लिमिटेड। SKF इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इंडस्ट्रियल बिजनेस का डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है। यह योजना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच द्वारा मंजूर की गई थी।

SKF India डिमर्जर रिकॉर्ड डेट

SKF इंडिया ने 2 अक्टूबर को अलग फाइलिंग में बताया कि डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। कंपनी ने कहा, “स्कीम के अनुसार, कंपनी और SKF Industrial ने मिलकर 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन के हिसाब से जिन शेयरधारकों के पास SKF इंडिया के शेयर होंगे, उन्हें SKF Industrial के शेयर अलॉट किए जाएंगे।”

डिमर्जर योजना के तहत, SKF इंडिया के हर शेयरधारक को उनके एक-एक शेयर के बदले SKF इंडिया (Industrial) का एक शेयर मिलेगा।

SKF इंडिया (Industrial) शेयर लिस्टिंग

डिमर्जर के बाद नई कंपनी SKF इंडिया (Industrial) Ltd के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट के बाद लिस्टिंग की तारीख की घोषणा की जाएगी और उम्मीद है कि इस साल नवंबर तक शेयर लिस्ट हो जाएंगे।

SKF इंडिया अब भी ऑटोमोटिव बिजनेस पर फोकस करेगी, जबकि SKF इंडिया (Industrial) Ltd मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी, सीमेंट, माइनिंग और अन्य भारी उद्योग व मेटल्स सेक्टर में काम करेगी।

SKF इंडिया का डिमर्जर सबसे पहले कंपनी के बोर्ड द्वारा Q4 2024 में मंजूर किया गया था। इसके बाद इसे शेयरधारकों और रेगुलेटरी अधिकारियों की मंजूरी मिली।

First Published : October 6, 2025 | 9:03 AM IST