facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

NBFC Company ने घोषित किया 150% डिविडेंड, नेट प्रॉफिट में 9.95% की बढ़ोतरी

Shriram Finance ने अपनी ब्याज आय में 18% की वृद्धि की, जो ₹10,790 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹9,077 करोड़ थी।

Last Updated- April 25, 2025 | 6:47 PM IST
TPG sold stake in Shriram Finance, block deal for Rs 1,400 crore

एनबीएफसी कंपनी Shriram Finance ने आज अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की, जिसमें कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) में 13% की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए 150% डिविडेंड की घोषणा की है।

Shriram Finance Q4 परिणाम 2025

Shriram Finance ने अपनी ब्याज आय में 18% की वृद्धि की, जो ₹10,790 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹9,077 करोड़ थी। कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) भी 9.95% बढ़कर ₹2,139 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,945 करोड़ था।

NII ₹6,051 करोड़ तक बढ़ा, जो पिछले साल ₹5,336 करोड़ था, इस तरह 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ग्रॉस एनपीए (GNPA) 4.55% पर पहुंच गया, जबकि पिछले तिमाही में यह 5.38% था। साथ ही, नेट एनपीए (NNPA) 2.64% पर बढ़ा और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 8.25% रहा, जो पिछले तिमाही में 8.48% था।

Shriram Finance डिविडेंड

Shriram Finance बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए ₹3/- प्रति शेयर (150%) का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कि कंपनी की 46वीं एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 2024-25 के लिए दो अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किए थे। पहले अंतरिम डिविडेंड के रूप में 220% यानी ₹22/- प्रति शेयर और दूसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 125% यानी ₹2.50/- प्रति शेयर का भुगतान किया गया था।

Shriram Finance शेयर मूल्य

Shriram Finance के शेयर ₹655.65 प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹697 प्रति शेयर से 5.93% गिरावट को दर्शाता है।

First Published - April 25, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट