facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

NBFC Company ने घोषित किया 150% डिविडेंड, नेट प्रॉफिट में 9.95% की बढ़ोतरी

Shriram Finance ने अपनी ब्याज आय में 18% की वृद्धि की, जो ₹10,790 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹9,077 करोड़ थी।

Last Updated- April 25, 2025 | 6:47 PM IST
TPG sold stake in Shriram Finance, block deal for Rs 1,400 crore

एनबीएफसी कंपनी Shriram Finance ने आज अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की, जिसमें कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) में 13% की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए 150% डिविडेंड की घोषणा की है।

Shriram Finance Q4 परिणाम 2025

Shriram Finance ने अपनी ब्याज आय में 18% की वृद्धि की, जो ₹10,790 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹9,077 करोड़ थी। कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) भी 9.95% बढ़कर ₹2,139 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,945 करोड़ था।

NII ₹6,051 करोड़ तक बढ़ा, जो पिछले साल ₹5,336 करोड़ था, इस तरह 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ग्रॉस एनपीए (GNPA) 4.55% पर पहुंच गया, जबकि पिछले तिमाही में यह 5.38% था। साथ ही, नेट एनपीए (NNPA) 2.64% पर बढ़ा और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 8.25% रहा, जो पिछले तिमाही में 8.48% था।

Shriram Finance डिविडेंड

Shriram Finance बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए ₹3/- प्रति शेयर (150%) का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कि कंपनी की 46वीं एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 2024-25 के लिए दो अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किए थे। पहले अंतरिम डिविडेंड के रूप में 220% यानी ₹22/- प्रति शेयर और दूसरे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 125% यानी ₹2.50/- प्रति शेयर का भुगतान किया गया था।

Shriram Finance शेयर मूल्य

Shriram Finance के शेयर ₹655.65 प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹697 प्रति शेयर से 5.93% गिरावट को दर्शाता है।

First Published - April 25, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट