facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

ब्लॉक डील के बाद 10 फीसदी चढ़े श्रीराम फाइनैंस व पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर

श्रीराम फाइनैंस की करीब 8.3 फीसदी हिस्सेदारी यानी 3.122 करोड़ शेयर NSE पर बिके, जिसकी कीमत 4,824 करोड़ रुपये रही।

Last Updated- June 21, 2023 | 10:56 PM IST
Futures and Option Trading

श्रीराम फाइनैंस का शेयर बुधवार सुबह 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,715 रुपये को छू गया और NSE पर 10 फीसदी के अपर सर्किट के कारण इस पर अस्थायी तौर पर कारोबार रुका, जब NBFC की करीब 8 फीसदी इक्विटी की बिकवाली एक्सचेंजों पर हुई।

श्रीराम फाइनैंस की करीब 8.3 फीसदी हिस्सेदारी यानी 3.122 करोड़ शेयर NSE पर बिके, जिसकी कीमत 4,824 करोड़ रुपये रही। खरीदारों व विक्रेताओं के नाम का पता तत्काल नहीं चल पाया है।

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पीरामल एंटरप्राइजेज बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए श्रीराम फाइनैंस की 8.34 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। कंपनी के करीब 3.1 करोड़ शेयर (4,832 करोड़ रुपये) की पेशकश संस्थागत निवेशकों को की जानी थी। इसका फ्लोर प्राइस 1,483 रुपये रहने का अनुमान है।

इस बीच, पीरामल एंटरप्राइजेज का शेयर भी NSE पर 10 फीसदी के अपर सर्किट 922.35 रुपये पर लॉक हो गया। दोनों शेयर F&O में भी ट्रेड हुए, जहां सर्किट की कोई सीमा नहीं है।

इससे पहले अमेरिकी कंपनी TPG ने श्रीराम फाइनैंस की पूरी 99.1 लाख शेयर यानी 2.65 फीसदी हिस्सेदारी सोमवार को BSE पर ब्लॉक डील के जरिए 1,400 करोड़ रुपये में बेचे थे। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में यह शेयर 22 फीसदी चढ़ा है।

ICICI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है, पीरामल एंटरप्राइजेज की निकासी से श्रीराम फाइनैंस का शेयर से अनिश्चितता दूर होगी और कारोबारी वृद्धि में सुधार व अपेक्षाकृत आकर्षक मूल्यांकन के बीच शेयर की दोबारा रेटिंग के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।

First Published - June 21, 2023 | 9:02 PM IST

संबंधित पोस्ट