facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

कोयला खदान की अंतिम मंजूरी मिलने पर Prakash Industries के शेयरों में 8% की उछाल!

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से स्थापना की अनुमति मिल चुकी है और खदान का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है।

Last Updated- July 12, 2024 | 4:45 PM IST
Prakash Industries

प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 7.9% बढ़कर ₹208.95 प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा यह घोषणा करने के बाद आई है कि उसे छत्तीसगढ़ में भास्करापारा कमर्शियल कोयला खदान के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 21 अगस्त 2023 को चरण-एक स्वीकृति मिलने के बाद बताया था कि उसे केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से वन (संरक्षण एवं संवर्धन) अधिनियम, 1980 के तहत अंतिम चरण-दो (I Stage-II) स्वीकृति मिल गई है।

खदान से उत्पादन और लागत में कमी की उम्मीद

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, जैसा कि पहले बताया गया था, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से स्थापना की अनुमति पहले ही मिल चुकी है और खदान का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है। कंपनी का कहना है कि खनन पट्टे पर अगले महीने तक हस्ताक्षर हो जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने आगे कहा कि इस खदान से कोयले की सप्लाई कंपनी के इंटीग्रेटेड स्टील ऑपरेशन को स्थिरता प्रदान करेगी और साथ ही लागत में भी काफी कमी लाएगी।

वित्तीय प्रदर्शन और बिक्री

वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में प्रकाश इंडस्ट्रीज की कुल बिक्री ₹890.44 करोड़ रही। यह मार्च 2023 में हुई ₹1,010.54 करोड़ की बिक्री से 11.88% कम है। हालांकि, कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ मार्च 2023 में ₹57.96 करोड़ की तुलना में 53.16% की बढ़ोतरी के साथ ₹88.77 करोड़ रहा।

इसके अलावा, मार्च 2024 में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (Ebitda) से पहले की कमाई ₹133.97 करोड़ रही, जो मार्च 2023 में ₹111.84 करोड़ से 19.79% अधिक है। इस स्मॉलकैप कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण ₹3,581.64 करोड़ है। कंपनी के शेयर ₹19.44 प्रति शेयर की आय के साथ 9.95 के मूल्य-आय अनुपात पर कारोबार कर रहे हैं।

आज बाजार बंद होने तक, प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयरों में कुछ बढ़त कम हो गई और यह ₹197 प्रति शेयर के हिसाब से 2.29% ऊपर कारोबार कर रहा था। तुलनात्मक रूप से, बीएसई सेंसेक्स 0.78% बढ़कर 80,519 के स्तर पर पहुंच गया। सूर्य रोशनी समूह का हिस्सा, प्रकाश इंडस्ट्रीज, कोयला, स्पंज आयरन, लौह अयस्क खनन, स्टील उत्पाद निर्माण और बिजली उत्पादन सहित कई उद्योगों में काम करता है।

First Published - July 12, 2024 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट