एस कुमार्स
विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगभग 72.7 लाख शेयरों के ब्लॉक डील के जरिये बेचने से स्टॉक में तीन दिनों के अंतराल में 25 फीसदी की गिरावट आयी।
एलबी इंडिया होल्डिंग केमैन( 46 लाख शेयर) और बीएसएमए ( 26.4 लाख) ने लगभग 106 करोड़ मूल्यों के स्तर पर इन शेयरों की बिकवाली की। इस कारण इसकी प्रतिभूतियों में 24.5 फीसदी की गिरावट आयी और यह 151.25 अंको से गिरकर 114.25 अंक पर आ गया।
जबकि ब्लॉक डील के कारण इसके कुल टर्नओवर में चौगुना का सुधार हुआ। इस सप्ताह बीएसई और एनएसई में 126 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि पिछले हफ्ते सिर्फ 32.5 लाख शेयरों का कारोबार हुआ था। मारीशस स्थित एलबी इंडिया होल्डिंग ने 145.60 रुपये प्रति शेयर पर अपनी 2.28 फीसदी हिस्सेदारी बेची जबकि बीएसएमए ने 147.19 रुपये प्रति शेयर पर अपनी 1.30 फीसदी हिस्सेदारी बेची। विदेशी संस्थागत निवेशकों की 31 दिसंबर 2007 तक कंपनी में 32.96 फीसदी की हिस्सेदारी थी।
फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग
गिरते बाजार में भी इस कंपनी के स्टॉक में 14 फीसदी से भी अधिक का सुधार हुआ जब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सेंट्रम डायरेक्ट और उसकी अनुषंगी कंपनी सेंट्रम वेल्थ मैनेजर की 100 करोड़ में 51 फीसदी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।
स्टॉक में पिछले हफ्ते 14.3 फीसदी का सुधार हुआ और यह 481.50 से बढ़कर 551.15 रुपये पर पहुंच गया। जबकि इसकी तुलना में शेयर बाजार में 4.85 फीसदी की गिरावट आयी। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 765.69 अंको की गिरावट आयी और यह 15760.52 से गिरकर 14,994.83 अंको पर आ गया।
सेंट्रम डायरेक्ट मुद्रा विनिमय का कारोबार करती है जबकि इसकी अनुषंगी कंपनी सेट्रम वेल्थ मैनेजर का पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा और वित्तीय एवं बीमा उत्पादों का वितरण के अतिरिक्त खुदरा ब्रोकिंग का काम है। फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग फ्यूचर समूह की वित्तीय शाखा है जोकि उपभोक्ता आधारित उत्पादों पर गौर करती है। यह भारत की बहुप्रारुपीय खुदरा विक्रेताओं में से एक है। कंपनी के मुख्यत: तीन क्षेत्रों में कार्य है-निवेश सलाह की सेवा,खुदरा वित्तीय सेवाएं और शोध कार्य।