facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

शेयर जो रहे सुर्खियों में

Last Updated- December 05, 2022 | 4:55 PM IST

एस कुमार्स


विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगभग 72.7 लाख शेयरों के ब्लॉक डील के जरिये बेचने से स्टॉक में तीन दिनों के अंतराल में 25 फीसदी की गिरावट आयी।


 एलबी इंडिया होल्डिंग केमैन( 46 लाख शेयर) और बीएसएमए ( 26.4 लाख) ने लगभग 106 करोड़ मूल्यों के स्तर पर इन शेयरों की बिकवाली की। इस कारण इसकी प्रतिभूतियों में 24.5 फीसदी की गिरावट आयी और यह 151.25 अंको से गिरकर 114.25 अंक पर आ गया।


जबकि ब्लॉक डील के कारण इसके कुल टर्नओवर में चौगुना का सुधार हुआ। इस सप्ताह बीएसई और एनएसई में 126 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि पिछले हफ्ते सिर्फ 32.5 लाख शेयरों का कारोबार हुआ था। मारीशस स्थित एलबी इंडिया होल्डिंग ने 145.60 रुपये प्रति शेयर पर अपनी 2.28 फीसदी हिस्सेदारी बेची जबकि बीएसएमए ने 147.19 रुपये प्रति शेयर पर अपनी 1.30 फीसदी हिस्सेदारी बेची। विदेशी संस्थागत निवेशकों की 31 दिसंबर 2007 तक कंपनी में 32.96 फीसदी की हिस्सेदारी थी।


फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग


गिरते बाजार में भी इस कंपनी के स्टॉक में 14 फीसदी से भी अधिक का सुधार हुआ जब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सेंट्रम डायरेक्ट और उसकी अनुषंगी कंपनी सेंट्रम वेल्थ मैनेजर की 100 करोड़ में 51 फीसदी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।


स्टॉक में पिछले हफ्ते 14.3 फीसदी का सुधार हुआ और यह 481.50 से बढ़कर 551.15 रुपये पर पहुंच गया। जबकि इसकी तुलना में शेयर बाजार में 4.85 फीसदी की गिरावट आयी। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 765.69 अंको की गिरावट आयी और यह 15760.52 से गिरकर 14,994.83 अंको पर आ गया।


सेंट्रम डायरेक्ट मुद्रा विनिमय का कारोबार करती है जबकि इसकी अनुषंगी कंपनी सेट्रम वेल्थ मैनेजर का पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा और वित्तीय एवं बीमा उत्पादों का वितरण के अतिरिक्त खुदरा ब्रोकिंग का काम है। फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग फ्यूचर समूह की वित्तीय शाखा है जोकि उपभोक्ता आधारित उत्पादों पर गौर करती है। यह भारत की बहुप्रारुपीय खुदरा विक्रेताओं में से एक है। कंपनी के मुख्यत: तीन क्षेत्रों में कार्य है-निवेश सलाह की सेवा,खुदरा वित्तीय सेवाएं और शोध कार्य।

First Published - March 23, 2008 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट