PSU Stock to BUY: भारत में हाउसिंग और शहरी विकास परियोजनाओं के लिए लोन देने वाली नवरत्न कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने स्टॉक पर अपने पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखा है। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान हुडको का नेट प्रॉफिट 41.6 प्रतिशत बढ़कर 735 करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान में, HUDCO के 75% एक्सपोजर पर केंद्र सरकार की गारंटी है, जिससे जोखिम कम है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (ShareKhan) ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पर अपना पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर 40% अपसाइड का टारगेट दिया है। इसका मतलब यह है कि अगले 12 महीनों में इस PSU स्टॉक की कीमतों में 40% तक का इजाफा हो सकता है।
ब्रोकरेज हाउस ने कहा, “हम वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान HUDCO के लिए लगभग 29% के मजबूत AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) CAGR की उम्मीद कर रहे हैं। इस अवधि में RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) में 410 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 17.3% तक सुधार होने की संभावना है। हम पॉजिटिव बने हुए हैं और स्टॉक में 40% की संभावित बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं।
अगले तीन वर्षों में HUDCO के लिए विकास की अच्छी संभावनाएं हैं क्योंकि यह किफायती आवास और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग आवश्यकताओं पर सरकार के फोकस का सबसे बड़ा लाभार्थी है। वर्तमान में, HUDCO के 75% एक्सपोजर पर केंद्र सरकार की गारंटी है, जिससे जोखिम कम है और RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) के लिए स्थिर मार्ग मिलता है।
Also read: सेंसेक्स और निफ्टी का PE 10 साल के एवरेज से नीचे, क्या चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश का समय आ गया है?
BSE पर, आज (30 जनवरी) के इंट्रा-डे ट्रेड में हुडको का शेयर 0.77% की मामूली तेजी के साथ 216.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई 353.95 रुपये और 52 सप्ताह का लो 152.65 रुपये है।
पिछले कुछ समय से यह स्टॉक दबाव महसूस कर रहा है। पिछले एक महीने में स्टॉक 4.72% गिरा है। जबकि 6 महीने में यह 31.82% टूटा है। हालांकि पिछले एक साल में हुडको ने निवेशकों को 30.79% का शानदार रिटर्न दिया है।
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान हुडको का नेट प्रॉफिट 41.6 प्रतिशत बढ़कर 735 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 37.14% बढ़कर 2,760.23 करोड़ रुपये हो गया।