शेयर बाजार

Swiggy का मूल्यांकन घटने के बाद टूटा Zomato का शेयर, ONDC की वजह से दोनों कंपनियां खतरे में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 09, 2023 | 11:25 PM IST

जोमैटो (Zomato) का शेयर मंगलवार को 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया क्योंकि अमेरिकी फंड मैनेजर इन्वेस्को (Invesko) ने प्रतिस्पर्धी फूड डिलिवरी एग्रीगेटर Swiggy का मूल्यांकन घटाकर आधा कर दिया है।

Zomato का शेयर कारोबार की समाप्ति पर 60.94 रुपये पर बंद हुआ, इस तरह से फूड डिलिवरी का मूल्यांकन 52,281 करोड़ रुपये बैठता है।

स्विगी के मूल्यांकन में कमी ऐसे समय में देखने को मिली है जब कई निवेशक दुनिया भर की तकनीकी कंपनियों के मूल्यांकन का आकलन कर रहे हैं। अभी जोमैटो की ट्रेडिंग उसके इश्यू प्राइस 76 रुपये से 20 फीसदी नीचे हो रही है। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले समय में इस शेयर पर और दबाव रह सकता है।

Also read: Zomato, Swiggy को ONDC से मिल रही सीधी टक्कर, डिलिवर कर रहा सस्ता खाना

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, नई पीढ़ी की कई कंपनियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट शून्य है। साथ ही लाभ में बढ़े राजस्व का योगदान काफी ज्यादा है। जोमैटो के मामले में ऐसा नहीं है क्योंकि उसका कारोबार श्रम गहनता वाला है।

जोमैटो व स्विगी दोनों ही भारत सरकार की तरफ से बनाए गए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) से खतरे का सामना कर रही हैं, जो रेस्टोरेंट को फूड की बिक्री सीधे उपभोक्ताओं को करने की इजाजत देता है। इस तरह से थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर भरोसे की दरकार नहीं पड़ती। विशेषज्ञों ने हालांकि कहा कि फूड डिलिवरी दिग्गजों पर ONDC का कितना बड़ा असर दिखेगा, यह आने वाले समय में पता चलेगा क्योंकि अभी शुरुआती दिन हैं।

First Published : May 9, 2023 | 8:33 PM IST