facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

ट्रैवल कंपनी का मुनाफा 300% उछला, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, दिखा सकता है 52% अपसाइड

Stock To Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कॉर्पोरेट ग्राहकों और मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फरेंस और एग्जिबिशन सेगमेंट पर कंपनी का स्ट्रेटेजिक फोकस पॉजिटिव रिजल्ट दे रहा है।

Last Updated- August 12, 2025 | 2:37 PM IST
V-mart Retail Stock to buy

Small cap Stock To Buy: ट्रेवल एजेंसी कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयर मंगलवार (12 अगस्त) को इंट्रा-डे ट्रेड में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 298 प्रतिशत उछलकर 16 करोड़ रुपये हो गया। इस तेजी के साथ पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 40% से ज्यादा की वृद्धि हुई है।  शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग स्टॉक पर पूरी तरह से बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि कॉर्पोरेट ग्राहकों और बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों (एमआईसीई) सेगमेंट पर कंपनी का स्ट्रेटेजिक फोकस पॉजिटिव रिजल्ट दे रहा है।

Yatra Online Share: टारगेट प्राइस ₹175| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने यात्रा ऑनलाइन पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर कर 175 रुपये कर दिया है। पहले यह 136 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 52 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। ऑनलाइन यात्रा के शेयर सोमवार को बीएसई 115 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत ईबिटडा मार्जिन, स्टैंडअलोन होटल बिजनेस में बेहतर नतीजों, कॉर्पोरेट सेगमेंट में सस्टेनेबल ग्रोथ और चार गुना अधिक मुनाफे से कंपनी का जून तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कॉर्पोरेट ग्राहकों और मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फरेंस और एग्जिबिशन सेगमेंट पर कंपनी का स्ट्रेटेजिक फोकस पॉजिटिव रिजल्ट दे रहा है।

लेटेस्ट मूवमेंट के साथ यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयर पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में करीब 40 फीसदी चढ़ गए हैं। यात्रा ऑनलाइन शेयर को कवर करने वाले सभी पांच एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है।

Yatra Online Share History

सोमवार को 20 प्रतिशत की बढ़त के बाद कंपनी के शेयरों में दो सत्रों में लगभग 35 प्रतिशत का उछाल आया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वर्तमान में ये शेयर औसत 30-दिवसीय ट्रेडिंग वॉल्यूम के 28 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में शेयर 58 फीसदी से ज्यादा उछल गए हैं। तीन महीने में स्टॉक में 62 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। जबकि छह महीने में शेयर 57 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, एक साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

ओनलाइन यात्रा के शेयर सितंबर 2024 में लिस्टिंग के बाद 157.15 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर चले गए थे। लेकिन अभी भी यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड 142 रुपये प्रति शेयर से नीचे कारोबार कर रहे है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केट कैप 2,024 करोड़ रुपये है।

Yatra Online Q1 Results

कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर लगभग चार गुना उछलकर 16 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4.04 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 30 जून को समाप्त तिमाही में 108.1 प्रतिशत बढ़कर 209.81 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) में वृद्धि देखी गई। यह 293.5 प्रतिशत बढ़कर 17.08 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 7 करोड़ रुपये से 246 प्रतिशत बढ़कर 24.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा मार्जिन 6.94 प्रतिशत से बढ़कर 11.53 प्रतिशत हो गया।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 12, 2025 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट