शेयर बाजार

Wipro Bonus shares: भारत की चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी देगी बोनस शेयर, Q2FY25 Results के साथ होगा ऐलान

बोर्ड मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही (Wipro Q2 Results date FY 2025) के लिए रिजल्ट्स जारी करेगी।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- October 13, 2024 | 7:17 PM IST

Wipro Bonus shares & Wipro Q2 Results 2025 date: भारत की चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान करेगी। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। इस दौरान बोर्ड शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने के लिए प्रस्ताव पर विचार करेगा और मंजूरी देगा।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, ‘कंपनी अधिनियम, 2013 (इसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों सहित), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (पूंजी और प्रकटीकरण आवश्यकताओं का मुद्दा) विनियम, 2018 के लागू प्रावधानों के अनुसार, बोर्ड 16-17 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

बोनस शेयर का मतलब क्या होता है

बोनस शेयर के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को कुछ शेयर फ्री में देती है। हालांकि, इसके तहत ऐसा नहीं कि शेयर प्राइस में कोई बदलाव आता है। कंपनी किसी निश्चित फेस वैल्यू पर बोर्ड की तरफ से मंजूर शेयरों के बदले कुछ शेयरों का बोनस देती है। कंपनी के पास जितने शेयर पहले से मौजूद होते हैं, उन्हीं का बंटवारा हो जाता है।

उदाहरण के तौर पर समझें तो जैसे किसी कंपनी ने 1:1 का बोनस शेयर दिया यानी 1 पर 1 शेयर फ्री और 1 शेयर की कीमत 100 रुपये है। ऐसे में बोनस जारी होने के बाद शेयरहोल्डर के पास 100 रुपये में दो शेयर हो जाएंगे।

बोनस शेयर से क्या होता है फायदा

बोनस शेयर से फायदा ये होता है कि जब शेयरों की संख्या ज्यादा हो जाएगी और शेयरहोल्डर्स उतने ही रहेंगे, जितने पहले थे तो सप्लाई यानी शेयरों की संख्या तो बढ़ जाएगी मगर निवेशक यानी डिमांड उतनी ही रहेगी।

सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम की स्थिति में शेयरों की कीमत गिरेगी। कम पैसे में शेयर हो जाने से ज्यादा से ज्यादा निवेशक कंपनी में निवेश करेंगे। डिमांड बढ़ जाएगी और शेयरों की कीमत में तेजी आना शुरू हो जाएगी।

Also Read: Reliance Industries: दिवाली से पहले मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा! कल रिकॉर्ड डेट के साथ एक और बड़ा ऐलान करेगी कंपनी

कब मिलेगा विप्रो का बोनस शेयर (Wipro Bonus share date)

विप्रो को बोर्ड की मीटिंग 17 अक्टूबर को होगी। जिसमें बोनस शेयर दिए जाने की मंजूरी मिलेगी। उसके बाद कंपनी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेगी। अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी एक रिकॉर्ड डेट (Wipro Bonus Share record date) तय करेगी। उस रिकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास कंपनी में शेयर रहेगा, उन्हें बोनस दिया जाएगा।

17 अक्टूबर को आएगा विप्रो का सितंबर तिमाही का रिजल्ट

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को ही बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही (Wipro Q2 Results date FY 2025) जारी करेगी।

Also Read: Q2 Results this week: रिलायंस, इंफोसिस से लेकर HDFC, Axis Bank तक… तिमाही नतीजों के भरमार रहेगा पूरा सप्ताह

पहली तिमाही के नतीजे (Wipro Q1FY25 Results) की बात करें तो विप्रो का नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर (YoY) 4.6% बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि, उससे एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट मुनाफा 2,870 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में Wipro का मुनाफा बाजार की उम्मीद से ज्यादा रहा, मगर रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली थी। Q1FY25 में विप्रो का रेवेन्यू 3.8% कम होकर 21,964 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में 22,831 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : October 13, 2024 | 6:53 PM IST