Welspun World की सब्सिडियरी कंपनी वेल्सपन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Welspun Enterprises Ltd-WEL) को आज बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की तरफ से 4,123.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 6 फीसदी तक उछल गए। कंपनी ने कल यानी 29 फरवरी को 314.70 रुपये पर क्लोज हुए थे, जो कि आज कारोबार में एक समय 343 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए।
हालांकि, बाद में उछाल में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और इसके शेयर 4.61 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 329.20 रुपये पर बंद हुए।
वेल्सपन एंटरप्राइजेज के शेयरों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। पिछले 3 सालों में कंपनी ने निवेशकों को 275.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर 1 साल की बात की जाए तो इसके शेयरों में 165.60 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
हालांकि, पिछले 3 महीने में इसके शेयरों में 1.10 फीसदी की गिरावट आई, मगर फिर से इसके शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है।
गौरतलब है कि आज कंपनी को BMC ने 4123.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मुंबई के भंडूप कॉम्प्लेक्स में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (water treatment plant) बनाने के लिए दिए हैं। इस ऑर्डर के तहत यह रोजाना 2,000 मिलियन लीटर पानी का का ट्रीटमेंट करेगी और इसे फिल्टर कर BMC को प्रदान करेगी।
4123.88 करोड़ के इस ऑर्डर में 1,880.44 करोड़ रुपये का प्लांट का ऑपरेशन और रखरखाव (O&M) शामिल है। इस प्रोजेक्ट का डिजाइन और निर्माण 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी 15 साल तक O&M की जिम्मेदारी संभालेगी।
WEL इस समय उत्तर प्रदेश में केंद्र के जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना (Rural Water Supply Project) सहित कुछ परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जो करीब 2,500 गांवों को कवर करती है। यह मुंबई के धारावी में 418 एमएलडी अपशिष्ट जल उपचार सुविधा (MLD Waste Water Treatment Facility-WwTF) प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है।