facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

Vodafone Idea share price: सरकार से ₹37 हजार करोड़ की बड़ी राहत, 23% दौड़ा शेयर; निवेशकों में खरीदने की मची लूट

आर्थिक संकट से जूझ रही टेलकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने रविवार को बताया कि सरकार उसकी बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी शेयरों में बदल देगी।

Last Updated- April 01, 2025 | 1:25 PM IST
Vodafone idea AGR case

Vodafone Idea share price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (Vi) के शेयरों में वित्त वर्ष 2025-26 के पहले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर मंगलवार (1 अप्रैल) को बाजार खुलते ही बीएसई पर 10% चढ़ गए।

केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिलने के बाद टेलीकॉम के शेयरों में तेज उछाल का अनुमान लगाया जा रहा था और यह देखने को भी मिला। दोपहर 1:25 बजे वोडाफोन आईडिया के शेयर बीएसई पर 1.56 रुपये या 22.91% की जोरदार तेजी के साथ 8.37 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

वोडाफोन आईडिया के शेयरों में तेजी की वजह?

आर्थिक संकट से जूझ रही टेलकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने रविवार को बताया कि सरकार उसकी बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी शेयरों में बदल देगी। इसकी कुल कीमत ₹36,950 करोड़ है। इसके बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर लगभग 49% हो जाएगी। इस कदम के बाद सरकार अब इस मुश्किलों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है।

Vi ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “दूरसंचार मंत्रालय ने सितंबर 2021 में घोषित टेलीकॉम सेक्टर के रिफॉर्म्स और सहायता पैकेज के तहत यह फैसला लिया है कि बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारियों—जिसमें स्थगन अवधि खत्म होने के बाद चुकाई जाने वाली स्थगित देनदारियां भी शामिल हैं—को इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा, जो भारत सरकार को जारी किए जाएंगे। इक्विटी में बदले जाने वाली कुल राशि ₹36,950 करोड़ है।”

30 दिनों के अंदर सरकार को जारी किए जाएंगे शेयर

Vi ने बताया कि उसे ₹10 फेस वैल्यू वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर ₹10 की कीमत पर जारी करने का निर्देश मिला है। ये शेयर जरूरी मंजूरी मिलने के 30 दिनों के अंदर सरकार को दिए जाएंगे। इसमें सेबी और दूसरी रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी शामिल है। इस कदम के बाद प्रमोटर समूह—आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन पीएलसी—कंपनी पर अपना परिचालन नियंत्रण बनाए रख सकेंगे।

इस महीने की शुरुआत में Vi के सीईओ अक्षय मूंधड़ा ने दूरसंचार विभाग (DoT) को पत्र लिखकर कंपनी की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) देनदारियों और 2012, 2014, 2015 और 2016 की नीलामियों में हासिल स्पेक्ट्रम पर स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज की किस्तों को इक्विटी में बदलने की अनुमति मांगी थी।

वोडाफोन आईडिया शेयर हिस्ट्री

वोडाफोन आईडिया का शेयर अपने हाई से 63% गिर चुका है। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 46.58% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 6.61% और 26.42% गिरा है। हालांकि, पिछल दो हफ्तों में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला और इस दौरान यह 5.49% चढ़ गया। स्टॉक का 52 वीक हाई 19.15 रुपये और 52 वीक लो 6.60 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केट कैप 53,473.38 करोड़ रुपये है।

First Published - April 1, 2025 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट