Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सोमवार (18 अगस्त) को बीएसई पर 9 फीसदी तक चढ़कर 6.68 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे ट्रेड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। सुबह 11:25 बजे 7.97 फीसदी की बढ़त लेकर 6.64 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
कर्ज में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का 30 जून को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण वित्तीय लागत में बढ़ोतरी रही। पिछले साल की समान अवधि में उसका घाटा ₹6,426.7 करोड़ था।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू करीब 5% बढ़कर ₹11,022.5 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹10,508.3 करोड़ था। इसकी मुख्य वजह प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) में वृद्धि रही। पहली तिमाही में कंपनी का ARPU सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹177 हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹154 था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि 30 जून 2025 तक, वोडाफोन आइडिया (VIL) पर बैंकों से लिया गया बकाया कर्ज ₹1,944.5 करोड़ है। वहीं, स्पेक्ट्रम और एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के लिए स्थगित भुगतान दायित्व कुल ₹1,99,140.3 करोड़ है।
यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; फटाफट चेक करें डिटेल्स
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज (WealthMills Securities) में इक्विटी स्ट्रेटेजी के डायरेक्टर क्रांति बाथिनी का मानना है कि इस तिमाही में वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के लिए नुकसान की गति में कुछ कमी आई है। लेकिन कंपनी का बिजनेस अभी भी पूरी तरह स्थिर नहीं हुआ है। बाथिनी के अनुसार, वोडाफोन आईडिया के शेयर उन निवेशकों के लिए अधिक उपयुक्त हैं जिनकी जोखिम उठाने की क्षमता जयदा है या जो सट्टा आधारित ट्रेडिंग करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं में सुधार पर लगातार नजर रखनी चाहिए।
स्वतंत्र मार्केट विश्लेषक अमरेश बालीगा ने Q1 नतीजों के बाद वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के शेयरों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। उनके अनुसार, कंपनी को अभी लंबा सफर तय करना है क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब मुनाफे में आएगी और कब तक पुराने घाटों की भरपाई कर पाएगी।