शेयर बाजार

दिग्गज FMCG Stock जोरदार रैली को तैयार, ब्रोकरेज ने 37% तक अपसाइड के दिये टारगेट

ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि HUL प्रीमियमाइजेशन की स्ट्रैटजी पर आगे बढ़ रही है। ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है।

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- December 03, 2024 | 9:35 AM IST

FMCG Stock to Buy: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं। कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, मार्केट लीडरशिप और ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए यह निवेशकों के लिए आकर्षक नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी प्रीमियमाइजेशन की स्ट्रैटजी पर आगे बढ़ रही है। ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म की HUL में खरीदारी की सलाह है। साथ ही उन्होंने टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है।

HUL: Sharekhan ने कहा- खरीदें

ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhan ने Hindustan Unilever पर ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 3,079 रुपये प्रति शेयर रखा है। 2 दिसंबर को यह शेयर 2,479 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 24 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी ने छह प्रमुख कैटेगरी की पहचान की है, जिनसे आने वाले सालों में हाई डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। इसके अलावा, 10 पावर ब्रांड्स पर फोकस करके कंपनी प्रीमियमाइजेशन की स्ट्रैटजी को आगे बढ़ा रही है।

HUL ने दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी HUL पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। टारगेट प्राइस 3,395 रुपये प्रति शेयर रखा है। इस टार्गेट के हिसाब से, यह स्टॉक आगे 37 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

नुवामा का कहना है कि Hindustan Unilever ब्यूटी और फूड सेगमेंट में निवेश बढ़ा रहा है। जिन सेक्टर्स पर कंपनी की परफॉर्मेंस कमजोर हैं, वहा एग्रेसिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ेगी। कंपनी का फोकस डबल-डिजिट EPS ग्रोथ और वॉल्यूम ग्रोथ पर है। HUVR अपने 85% से ज्यादा बिजनेस में मार्केट लीडर है, और इसके पास 6 ग्लोबल R&D सेंटर्स, 5,000+ वैज्ञानिक और 20,000+ पेटेंट्स का मजबूत नेटवर्क है।

HUL: MOtilal Oswal का पॉजिटिव आउटलुक

मोतीलाल ओसवाल ने भी HUL पर BUY रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹3,100 रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि HUVR ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में अच्छे इनोवेशन कर रहा है। कंपनी का ध्यान वॉल्यूम-बेस्ड ग्रोथ पर है, जिससे डबल-डिजिट EPS ग्रोथ की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY24-27E के लिए 7% सेल्स ग्रोथ, 8% EBITDA और 9% PAT ग्रोथ का अनुमान जताया है।

दिग्गज FMCG Stock जोरदार रैली को तैयार, ब्रोकरेज ने 37% तक अपसाइड के दिये टारगेट

Centrum ब्रोकरेज फर्म ने Hindustan Unilever को ‘Add’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 2,697 रुपये कर दिया है। फर्म का कहना है कि HUL प्रीमियम प्रोडक्ट्स और नई तकनीक के साथ बाजार में विस्तार कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करना है, और पिछले 10 वर्षों में कंपनी ने 8% औसत ग्रोथ और 23.5% मुनाफा दर्ज किया है।

HUL: 52 हफ्ते के हाई से 18% डिस्काउंट पर शेयर

एफएमसीजी स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह शेयर अपने 52 वीक के हाई (3,034) से करीब 19 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। बीते एक साल का रिटर्न 3 फीसदी निगेटिव रहा है। इस साल अबतक शेयर करीब 7 फीसदी ​टूटा है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 5.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

First Published : December 3, 2024 | 9:35 AM IST