अर्बन कंपनी के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की और सत्र के अंत में अपने निर्गम मूल्य से 62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति की। शेयर 161 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो उसके निर्गम मूल्य 103 रुपये से 56 फीसदी अधिक था। यह 167 रुपये पर बंद हुआ जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 23,987 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी इसके धमाकेदार आईपीओ से ही जाहिर हो गई थी। 1,900 करोड़ रुपये के इस इश्यू ने खुलने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह आवेदन हासिल कर लिया था और उसे 104 गुना ज्यादा बोलियां मिलीं जिससे यह इस साल का सबसे ज्यादा आवेदन हासिल करने वाला आईपीओ बन गया।
संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 140.2 गुना, एचएनआई श्रेणी में 74.04 गुना, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 39.25 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 36.8 गुना आवेदन मिले। आईपीओ में 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 1,428 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
इस धमाकेदार स्वागत से फिजिक्सवाला, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो की स्वामी), पाइन लैब्स, मीशो और लेंसकार्ट जैसी नई पीढ़ी की स्टार्टअप्स का आत्मविश्वास बढ़ने की उम्मीद है। उधर, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयरों में लिस्टिंग के समय 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि देव एक्सेलरेटर के शेयर 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।