Trent share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के नतीजे जारी करने के एक दिन बाद आई है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि जून तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 8.5% बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन विस्तार के दम पर मजबूत आंकड़े पेश किए। ब्रोकरेज हाउसेस ट्रेंट की भविष्य की ग्रोथ क्षमता को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने धीमी होती लाइक-फॉर-लाइक सेल (LFL) ग्रोथ और हाई वैल्यूएशन जैसी चिंताएं भी जताई है।
मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट लिमिटेड पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 6,400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी ज्यादा है। ट्रेंट लिमिटेड के शेयर बुधवार को 5,359 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि कोस्ट कंट्रोल और स्केल बेनिफिट्स के लाभों के कारण एबिटा में सालाना आधार पर लगभग 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लेकिन रेवेन्यू वृद्धि में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। वेस्टसाइड और ज़ूडियो (Zudio) का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन स्टार बिजनेस केवल 7 प्रतिशत राजस्व वृद्धि और प्रति वर्ग फुट राजस्व में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछड़ गया।
यह भी पढ़ें: Railway company देने जा रही बड़ा तोहफा: शेयरधारकों को मिलेगा 50% डिविडेंड, जान लें रिकॉर्ड
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्टॉक पर 7,031 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 31 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने कहा हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-28 के दौरान बिक्री/ EBITDA/ PAT में 25%/ 27%/ 29% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ होगी। यह वेस्टसाइड और ज़ूडियो में निरंतर वृद्धि के कारण होगी। कुल मिलाकर, हम ट्रेंट की भविष्य की ग्रोथ क्षमता को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदने की सलाह देते हैं।
सिटी ब्रोकिंग का ट्रेंट लिमिटेड पर भरोसा बरकरार है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग के साथ 7,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि, पहले यह 7,600 रुपये था। इस तरह, शेयर 33 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज ने कम ऑपरेशन खर्च को आय में वृद्धि का मुख्य कारण बताया गया। हालांकि, स्टोर विस्तार में सुस्ती और एलएफएल वृद्धि में नरमी को भी चिन्हित किया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)