शेयर बाजार

गिरते बाजार में Auto Stock पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, 28% तक अपसाइड का मिला टारगेट; 2 साल में 130% दे चुका है रिटर्न

ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों को देखते हुए ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 10, 2025 | 3:31 PM IST

Stocks To Buy: थार और स्कॉर्पियो जैसी धाकड़ गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के शेयर सोमवार (10 फरवरी) को इंट्राडे ट्रेड में 2 फीसदी तक चढ़ गए। बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। ऑटो स्टॉक में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहने के चलते देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी को अपने ऑटोमोटिव (ऑटो) और एग्री उपकरण सेगमेंटों में दमदार वृद्धि से मदद मिली है।

ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों को देखते हुए ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है।

Jefferies: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 4,075| अपसाइड 28%

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर 4,075 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ऑटो कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 28% का अपसाइड दिखा सकता है। महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को 3198 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Goldman Sachs: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 3800| अपसाइड 19%

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन साच्स ने एमएंडएम पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने ऑटो स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 3700 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3,800 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 19% का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, अनुमानों से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों का श्रेय एसयूवी प्रोडक्ट साइकल और ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी को जाता है।

Nomura: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 3681| अपसाइड 15%|

नोमुरा ने भी अपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 3664 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3681 रुपये कर दिया। इस तरह स्टॉक भविष्य में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही में एबिटा अनुमान के अनुरूप था। ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई।

Motilal Oswal: रेटिंग BUY

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने ‘खरीदें’ रेटिंग दोहराते हुए कहा है कि एमऐंडएम अपने मुख्य कारोबारों में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। कंपनी को ग्रामीण सुधार तथा यूटिलिटी वाहनों और ट्रैक्टरों, दोनों में नई पेशकशों से मदद मिल रही है।

ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों अनिकेत म्हात्रे और अंबर शुक्ल का मानना है कि कंपनी अपनी वित्त वर्ष 2024 की आय वृद्धि और 18 प्रतिशत के आरओई लक्ष्य को पूरा करने में सफल रही है और 15-20 प्रतिशत की आय वृद्धि तथा 18 प्रतिशत आरओई देने के लिए प्रतिबद्ध है।

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा शेयर हिस्ट्री

महिंद्रा एन्ड महिंद्रा के शेयर सोमवार को बीएसई पर सुबह 11:30 बजे 0.56% चढ़कर 3215 पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.73% की गिरावट में चल रहा था। स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले दो हफ्तों में यह 13% से अधिक चढ़ चुका है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक 16.67% और बीते एक साल में 94.71% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,276 रुपये जबकि 52 वीक लो 1,623 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 3,99,894 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे महिंद्रा के Q3नतीजे?

स्कॉर्पियो और थार जैसी धाकड़ गाड़ियां बनाने वाली ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2024-25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 2964 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,489.73 करोड़ रुपये था। महिंद्रा का ऑपरेशंस से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी उछलकर 30,538 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 25,736.73 करोड़ रुपये था। सितम्बर तिमाही में यह 28,919.34 करोड़ रुपये थी।

वहीं, कंपनी की टोटल इनकम वित्त वर्ष 2024 -25 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 31,228.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 29,596.56 करोड़ रुपये थी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 10, 2025 | 11:52 AM IST