Stock Market
Tata Group Stock: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (9 दिसंबर) को गिरावट के बीच टाटा ग्रुप के स्टॉक टाटा पावर (Tata Power) में पॉजिटिव शुरुआत हुई। टाटा पावर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर सेल एवं मॉड्यूल के लिए 4.3GW का अपना पहला प्रोजेक्ट लगा रही है। एनॉलिस्ट मीट में कंपनी ने इसको लेकर पांच साल की स्ट्रैटजी बताई है। इस प्रोजेक्ट के चलते ब्रोकरेज हाउसेस को कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है। उनका मानना है कि टाटा पावर का स्टॉक आगे एक अच्छी तेजी दिखा सकता है। उन्होंने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। सालभर में यह स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने टाटा पावर पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 500 रुपये से बढ़ाकर 541 रुपये प्रति शेयर किया है। 6 दिसंबर 2024 को स्टॉक का भाव 440 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोरकेज का कहना है कि टाटा पावर ने बीते शुक्रवार को तिरुनेलवेली फैक्ट्री में इन्वेस्टर डे होस्ट किया और पांच साल की स्ट्रैटजी बताई। इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये का कैपेक्स, ग्रीन कैपेसिटी का लक्ष्य 20GW से बढ़ाकर 23GW करना, 10GW अंडर कंस्ट्रक्शन कैपेसिटी, 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू टारगेट और प्रॉफिट दोगुना यानी 10,000 करोड़ रुपये करना शामिल है। कंपनी ने ये भी टारगेट वित्त वर्ष 2030 तक के लिए रखे हैं। FY27 तक रिन्युएबल क्षमता का लक्ष्य 15GW रखा है। इसमें 5.4GW की मौजूदा रिन्युएबल्स क्षमता और 4.5GW की अंडर कंस्ट्रक्शन कैपेसिटी शामिल है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नियर टर्म ग्रोथ, वैल्यू और अर्निंग्स को बूस्ट देने में रिन्युएबल एनर्जी क्षमता बढ़ाने के लिए नए समझौते, सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेल और मॉड्यूल और सोलर रूफटॉप एक अहम ड्राइवर होंगे।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक (Antique) ने टाटा पावर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 513 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रिन्युएबल्स और T&D सेगमेंट्स में ग्रोथ दिखाईदे रही है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 509 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का महत्वाकांक्षी निवेश और स्ट्रैटजिक विस्तार कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट देगा।
टाटा पावर के शेयर में सोमवार (9 दिसंबर) को आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 443.35 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 2:20 बजे तक के कारोबार में स्टॉक ने 447.70 रुपये पर इंट्राडे हाई बनाया। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 494.85 और लो 312.60 है। कंपनी का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
टाटा पावर के लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस की बात करें, तो स्टॉक ने बीते एक साल में अब तक करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, इस पावर स्टॉक का 2 साल का रिटर्न 100 फीसदी और 5 साल का 740 फीसदी है।
तमिलनाडु की ‘ग्रीन एनर्जी राजधानी’ के रूप में चर्चित तिरुनेलवेली में टाटा पावर अपनी पहली अपना नया सोलर सेल एवं मॉड्यूल फैक्ट्री लगा रही है। सेल एवं मॉड्यूल के लिए 4.3 गीगावॉट की क्षमता वाले इस कारखाने को भविष्य में विस्तार के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह सेल एवं मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री 317 एकड़ में है।
यह फैक्ट्री हाई कैपेसिटी वाले सोलर सेल के लिए एडवांस टॉपकॉन (टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट) और मोनो पीईआरसी (पैसिवेटेड एमिटर ऐंड रियर सेल) तकनीकों से लैस है। टाटा पावर के अनुमानों के अनुसार, देश की सेल क्षमता फिलहाल करीब 6 गीगावॉट और मॉड्यूल क्षमता करीब 50 गीगावॉट है। साल 2030 तक सेल क्षमता बढ़कर 60 गीगावॉट और मॉड्यूल क्षमता 85 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)