शेयर बाजार

Tata का ये स्टॉक बना ब्रोकरेज का फेवरेट, 23% अपसाइड का अनुमान; रेखा झुनझुनवाला की है बड़ी होल्डिंग

Tata Communications Share: मार्च तिमाही के अंत तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा कम्युनिकेशंस में कुल 1.6% हिस्सेदारी थी। यह 45,00,687 शेयरों के बराबर है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 12, 2025 | 1:18 PM IST

Tata Group Stock to Buy: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd) के शेयर गुरुवार (12 जून) को शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से चढ़ गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.39% अंक गिरकर 82,192 पर कारोबार कर रहा था। कंपनी मैनेज सर्विसेज, वॉयस सोल्यूशंस, प्लेटफ़ॉर्म और एप्लीकेशंस तथा क्लाउड और एआई (AI) जैसी सर्विस प्रोवाइड करती है।

ब्रोकरेज हाउसेस नुवामा, सीएलएसए और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोक्रेजीज का कहना है कि स्टॉक आगे चलकर 2100 रुपये तक जा सकता है। चलिए जानतें है ब्रोकरेज कंपनियों ने क्या कहा।

Tata Communications पर CLSA: टारगेट प्राइस ₹2100| रेटिंग Outperform|

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) पर अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 22% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा कम्युनिकेशंस के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2027-28 तक डेटा रेवेन्यू को ₹19,500 करोड़ से बढ़ाकर ₹28,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। यह वृद्धि मुख्य रूप से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती एंटरप्राइज मांग से प्रेरित होगी। कंपनी ने अपने ईबीआईटीडीए मार्जिन को 23–25% और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) को 25% पर बनाए रखने की गाइडेंस दोहराई है। यह प्रॉफिटेबिलिटी को स्केलेबल रूप में बढ़ाने के प्रति कंपनी के आत्मविश्वास को दर्शाता है।

Also Read: Stock Market Open: सपाट शुरुआत के बाद लाल रंग में फिसला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25100 के नीचे

Tata Communications पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹2000| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है। पहले यह 1900 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 17% का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि टाटा कम्युनिकेशंस एक आकर्षक निवेश विकल्प बना हुआ है। यह दो क्षेत्रों का बेहतरीन संयोजन पेश करता है। पहला, टेलीकॉम सेक्टर की स्थिरता और दूसरा, आईटी सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ संभावनाएं।

Tata Communications पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹1840| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है।हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 2000 रुपये से घटाकर 1840 रुपये कर दिया है। इस तरह, स्टॉक 15% अपसाइड दिखा सकता है।

Also Read: Auto stocks में कमाई का नया चांस! ब्रोकरेज ने चुने ये 2 दमदार शेयर, 35% तक अपसाइड के टारगेट

Tata Communications Stock History

टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10% चढ़ गया है। वहीं, तीन महीने में शेयर में करीब 15% की वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि, शेयर छह महीने में 7.27% और एक साल में करीब 10% गिर गया है। स्टॉक अपने 52 वीक्स हाई से 21% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 1,293 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 48,682 करोड़ रुपये है।

Tata Communications: रेखा झुनझुनवाला के पास 45 लाख शेयर

दिसंबर तिमाही के अंत तक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास टाटा कम्युनिकेशंस में लगभग 1.8% हिस्सेदारी थी। बाद में इसे उन्होंने 0.3 फीसदी तक घटा दिया। इससे मार्च तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला की टाटा कम्युनिकेशंस में कुल हिस्सेदारी 1.6% हो गई। यह 45,00,687 शेयरों के बराबर है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : June 12, 2025 | 1:09 PM IST