शेयर बाजार

Tata Group Stock: सुस्त बाजार में 9% उछला ये टेलीकॉम शेयर, ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड; 23% अपसाइड का मिला टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने टाटा कम्युनिकेशंस को डबल अपग्रेड किया है। साथ ही टारगेट प्राइस करीब 9 फीसदी बढ़ाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 11, 2025 | 4:48 PM IST

Tata Group Stock: शेयर बाजार में मंगलवार (11 मार्च) को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू बाजार में 400 से ज्यादा की गिरावट से उबरते हुए सपाट बंद हुआ। इस उठापटक के बीच टाटा ग्रुप के शेयर टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने टाटा कम्युनिकेशंस को डबल अपग्रेड किया है। साथ ही टारगेट प्राइस करीब 9 फीसदी बढ़ाया है।

Tata Comm: रेटिंग डबल अपग्रेड कर BUY

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने टाटा कम्युनिकेशंस को डबल अपग्रेड कर रेटिंग BUY की है। साथ ही टारगेट प्राइस 1690 से बढ़ाकर 1840 रुपये प्रति शेयर किया है। मंगलवार को शेयर 9 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1494 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न जेनरेट कर सकता है। मंगलवार को टाटा कम्युनिकेशंस में 1361 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 1500 का हाई और 1361 का लो बनाया। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 2,175 और लो 1,293 है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 42,579 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें…IndusInd Bank Stock: क्यों आई एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट? शेयर 25% से ज्यादा टूटा, रेटिंग डाउनग्रेड के साथ ब्रोकरेज ने 33% तक घटाए टारगेट

Tata Comm: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाटा कम्युनिकेशंस (TCom) की रेटिंग दो पायदान ऊपर कर Hold से Buy की है। TCom के शेयर की कीमत में नियर टर्म में कमजोर रेवेन्यू में चलते अच्छी खासी तिगरावट आई। इससे कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस काफी महत्वाकांक्षी लग रहा है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में दमदार अपसाइड की क्षमता दिख रही है और रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक नजर आ रहा है। FY24 में कंपनी को Red Sea में केबल कटने और कमजोर ऑर्डर बुक जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. रेड सी की दिक्कत पूरी तरह हल हो चुकी है। साथ ही FY25 में अब तक ऑर्डर बुक ग्रोथ डबल डिजिट में है। इससे कंपनी की डेटा रेवेन्यू ग्रोथ दमदार हो सकती है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस का डिजिटल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। बाजार को अभी भी इसे पूरी तरह से समझना बाकी है। अनुमान है कि FY27 में 3300 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो होगा। इसमें कोर कनेक्टिविटी (EV का 7.2%) का भी कंट्रीब्यूशन होगा। कंपनी ने क्लाउड इकोसिस्टम के लिए कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इससे कंपनी को आगे फायदा होगा।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 11, 2025 | 4:48 PM IST