facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

Suzlon Energy Q3 Results: नेट प्रॉफिट में 160% का तगड़ा उछाल, शेयरों ने भरा फर्राटा

Suzlon Energy का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 7.17 प्रतिशत बढ़कर 1,552.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,448.97 करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 31, 2024 | 4:37 PM IST
Q3 Top gainers stocks

Suzlon Energy Q3 FY24 Results: रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूएशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने आज अपने फाइनेंशियल रिजल्ट जारी कर दिए। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 203.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78.28 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले सुजलॉन एनर्जी के मुनाफे में 160 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 52.62 प्रतिशत बढ़कर 133.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रेवेन्यू भी बढ़ा

इसके अलावा सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 7.17 प्रतिशत बढ़कर 1,552.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,448.97 करोड़ रुपये था।

बीती तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी ने अपनी वित्तीय लागत को पिछले वर्ष की इसी अवधि के 86.28 करोड़ से सफलतापूर्वक घटाकर 14.28 करोड़ कर दिया। चालू वित्त वर्ष वित्त लागत 43.70 करोड़ रुपये थी।

पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य

बता दें कि कंपनी ने पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 2 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई, जिसमें ऋण चुकौती के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्से का उपयोग किया गया।

कंपनी ने क्या कहा ?

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में हमने 2023 का समापन एक मजबूत नोट पर किया। इस तिमाही के नतीजे भारत की रिन्यूबल एनर्जी के विजन को आगे बढ़ाने वाली प्रभावशाली नीतियां दर्शाते है।”

Suzlon Energy के शेयरों ने भरा फर्राटा

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share) आज शानदार उछाल के साथ बंद हुए। कंपनी का शेयर बीएसई पर बुधवार को 5 प्रतिशत या 2.19 रुपये चढ़कर 46.01 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो सुजलॉन समूह के शेयर ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है

कंपनी को मिले नए आर्डर

सुजलॉन ग्रुप को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिला है। एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा।

First Published - January 31, 2024 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट