शेयर बाजार

Stocks to Watch today: आज फोकस में रहेंगे TCS, Strides, Aurobindo, Jio Financial, Titan, BoB जैसे स्टॉक्स

Stocks to watch on Wednesday, November 22, 2023: LIC ने BoB में अपनी हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.03 प्रतिशत कर दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 22, 2023 | 8:44 AM IST

Stocks to Watch on Wednesday, November 22, 2023: विदेशी प्रतिस्पर्धियों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है।

सुबह 07:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 19,830 पर नोट किया गया, जबकि NSE निफ्टी 50 कल 19,783 पर बंद हुआ था।

IT शेयरों में कमजोरी के बीच ओवरनाइट अमेरिकी बाजार ने अपना पांच दिनों की लगातार तेजी सिलसिला तोड़ दिया। इसके अलावा, US FOMC की चर्चा से पता चला कि अधिकारी आगे चलकर ब्याज दरें बढ़ाने के लिए सतर्क रुख अपनाने पर सहमत हुए।

एशियाई बाजारों की बात करें तो, निक्केई (Nikkei ) 0.4 प्रतिशत ऊपर था, जबकि कोस्पी (Kospi) और ताइवान (Taiwan) में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है-

TCS: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन (Epic Systems Corporation) केस में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के खिलाफ 140 मिलियन डॉलर के हर्जाने की पुष्टि के बाद तीसरी तिमाही में 125 मिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।

Maruti: सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन को तरजीही आधार पर 12.32 लाख इक्विटी शेयर अलॉट करने पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 24 नवंबर को बैठक करेगा।

Titan: कैरेटलेन (CaratLane) में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई। इससे पहले अगस्त 2023 में टाइटन ने कैरेटलेन में 27.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: Titan तीन लाख करोड़ रुपये के Mcap क्लब में पहुंची

Jio Financial Services: कंपनी को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) से कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) में बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक अप्लीकेशन सब्मिट किया है।

Aurobindo Pharma: कंपनी की अमेरिका में बंद पड़ी ब्रांच Evive Biotech, को कीमोथेरेपी-इन्ड्यूस्ड न्यूट्रोपेनिया (CIN) के लिए Ryzneuta (एफबेमेलेनोग्रैस्टिम अल्फा इंजेक्शन) की US FDA मंजूरी मिल गई है। बता दें कि Evive Biotech एक वैश्विक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है।

Bank of Baroda (BoB): भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.03 प्रतिशत कर दी है।

Strides Pharma: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी कंपनी, स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल को लेवेतिरसेटम ओरल सॉल्यूशन यूएसपी (Levetiracetam Oral Solution USP), 100 मिलीग्राम/एमएल के लिए US FDA से मंजूरी मिली। यह जेनेरिक दवा सीजर की शुरुआत के बाद ली जाती है।

यह भी पढ़ें: IREDA IPO: निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस, पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ इरेडा का आईपीओ

Stocks in F&O ban today: BHEL, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, हिंद कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, MCX, NMDC, RBL बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट बुधवार को फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स बैन पीरियड में हैं।

First Published : November 22, 2023 | 8:40 AM IST