facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

Stocks to Watch: आज NCC, Ireda, Welspun Ent, Federal Bank और TVS Motor समेत इन स्टॉक्स पर रखें फोकस, दिख सकता है एक्शन

स्टील निर्माता ने पोर्ट टैलबोट में अपने 1.25 बिलियन पाउंड के अत्याधुनिक ग्रीन स्टील-मेकिंग निवेश के प्रमुख भागों की आपूर्ति के लिए तीन साउथ वेल्स ठेकेदारों को नियुक्त किया।

Last Updated- March 26, 2025 | 8:35 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, 26 March: अमेरिकी प्रशासन की तरफ से 2 अप्रैल से लगाए जाने वाले ट्रेड शुल्क के प्रति नरम रुख की उम्मीदों से वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (26 मार्च) को तेजी जारी रहने की संभावना है।

GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:45 बजे 23,768 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 60 अंक अधिक है। यह बाजार के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, आज इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है;

DLF share price: रियल्टी कंपनी ने सिंगापुर की रीको ग्रीन्स से 497 करोड़ रुपये में अपनी सहायक कंपनी डीएलएफ अर्बन प्राइवेट लिमिटेड में करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। ​​इस सौदे के साथ, डीएलएफ की डीएलएफ अर्बन में 100 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित किया है।

Tata Steel share price: स्टील निर्माता ने पोर्ट टैलबोट में अपने 1.25 बिलियन पाउंड के अत्याधुनिक ग्रीन स्टील-मेकिंग निवेश के प्रमुख भागों की आपूर्ति के लिए तीन साउथ वेल्स ठेकेदारों को नियुक्त किया। स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला में 300 से अधिक कुशल नौकरियाँ ब्रिजेंड-आधारित कंपनियों डार्लो लॉयड एंड संस, वर्निक बिल्डिंग्स और स्वानसी-आधारित व्यवसाय एंड्रयू स्कॉट लिमिटेड के साथ हस्ताक्षरित नए अनुबंधों का हिस्सा होंगी।

Samvardhana Motherson International share price: गोल्डमैन सैक्स ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी के शेयर 87 करोड़ रुपये में खरीदे। बीएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों के अनुसार, अपनी सहायक कंपनी गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड के जरिए उसने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के 65.48 लाख शेयर खरीदे।

Ireda share price: सरकारी कंपनी ने कहा कि उसने बॉन्ड जारी करके ₹910 करोड़ जुटाए हैं। जुटाई गई धनराशि से इरेडा की टियर-2 पूंजी बढ़ेगी, जिससे उसकी नेटवर्थ और पूंजी-से-जोखिम-भारित संपत्ति अनुपात (सीआरएआर) में वृद्धि होगी।

NCC share price: कंपनी को उत्तराखंड दूरसंचार सर्किल और मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी दूरसंचार सर्किलों में भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, उन्नयन, संचालन और रखरखाव के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से ₹10,804.6 करोड़ के दो ऑर्डर मिले है।

ONGC share price: कंपनी इक्विटी शेयरों के अधिकार प्रस्ताव की सदस्यता के जरिये ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ओजीएल) में ₹3,300 करोड़ का निवेश करेगी। बोर्ड ने ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है।

Welspun Enterprises share price: कंपनी की सहायक कंपनी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड (WMEL), जो आराध्या एंड कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम में है, को मुंबई के जी/एस वार्ड में हाजी अली स्टॉर्म वाटर पंपिंग स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा ₹328.12 करोड़ का अनुबंध दिया गया। संयुक्त उद्यम में WMEL की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

TVS Motor share price: कंपनी की सहायक कंपनी – टीवीएस मोटर (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड – अपने मौजूदा शेयरधारक से स्विस फ्रैंक 500,000 में द जीओ कॉरपोरेशन (“जीओएजी”) में अतिरिक्त 8.26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। ऐसा ई-मोबिलिटी व्यवसाय में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के लिए जीओ एजी को दीर्घकालिक साझेदार के रूप में विचार करने के लिए किया गया है।

Waaree Renewable Technologies share price: कंपनी को ग्राउंड माउंट सोलर पावर प्रोजेक्ट विकसित करने, संचालन और रखरखाव के लिए अपनी मूल कंपनी वारी एनर्जीज से ₹232.3 करोड़ का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाना है।

Maruti Suzuki India share price: ऑटोमेकर को वित्त वर्ष 22 के लिए एक मसौदा वैल्यूएशन आर्डर प्राप्त हुआ। इसमें रिटर्न के संबंध में ₹2,966 करोड़ की राशि के कुछ अतिरिक्त/अस्वीकृति का प्रस्ताव किया गया है।

First Published - March 26, 2025 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट