शेयर बाजार

Stocks to Watch Today, June 11: RInfra से लेकर Ireda, Maruti, AB Capital और liquor stocks तक, 11 जून को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch Today: टॉलिन्स टायर्स, सोलारियम ग्रीन एनर्जी, विप्रो, अवंटेल, रेलटेल, वोडाफोन आइडिया और पॉपुलर व्हीकल्स आज स्टॉक्स तो वॉच की लिस्ट में शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 11, 2025 | 8:40 AM IST

Stocks to Watch Today, June 11: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (11 जून) को सपाट स्तर पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 16.50 अंक या 0.07% की गिरावट लेकर 25,182 पर था। यह बाजार के सपाट या लाल निशान में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बाजार मामूली गिरावट लेकर लगभग सपाट बंद हुआ।

Also Read: Stock market today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी, आज कैसी रहेगी बाज़ार की चाल?

इस बीच, बुधवार 11 जून को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Maruti Suzuki share price: रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की तरफ दुर्लभ अर्थ्स (earths) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बीच मारुति सुजुकी ने निकट भविष्य में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन, ई-विटारा के उत्पादन लक्ष्य को दो-तिहाई तक कम कर दिया है।

IREDA share price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने क्यूआईपी के जरिये अपनी फंड जुटाने की प्रक्रिया बंद कर दी है और ₹165.14 प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर एलिजिबल क्यूआईबी को 12,14,66,562 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

Liquor stocks: यूनाइटेड स्पिरिट्स, सुला वाइनयार्ड, यूनाइटेड ब्रूअरीज, एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स जैसी शराब कंपनियों के शेयर की कीमतों में महाराष्ट्र में बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार ने शराब पर उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और नियंत्रण को कड़ा करने और कर राजस्व को बढ़ावा देने के लिए सुधार पेश किए हैं। नई कर दरों के तहत, भारत में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) पर उत्पाद शुल्क उत्पादन मूल्य के मौजूदा 3 गुना से बढ़कर उत्पादन मूल्य का 4.5 गुना हो जाएगा।

Aditya Birla Capital share price: रिपोर्ट के अनुसार, एडवेंट इंटरनेशनल …आदित्य बिरला कैपिटल में अपनी 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 856 करोड़ रुपये में बेच सकता है। वहीं, सहयोगी जोमी इन्वेस्टमेंट्स ने 237.81 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है।

Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया आज से बेंगलुरु में अपनी 5G सेवाएं शुरू करेगी। इससे पहले कंपनी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पटना और चंडीगढ़ में 5G सर्विसेज शुरू कर चुकी है।

Also Read: रेलवे शेयरों में ‘बुल रन’ पर कोटक की चेतावनी: फंडामेंटल्स और भाव में बड़ा अंतर, निवेशकों को मुनाफावसूली की सलाह

Reliance Infrastructure Share Price: जर्मनी की रक्षा कंपनी Diehl Defence ने मंगलवार को कहा कि वह Reliance Infrastructure के साथ अपने मौजूदा रिश्ते को और मजबूत करना चाहती है। यह साझेदारी 2019 में टर्मिनली गाइडेड म्युनिशन (TGM) के लिए साइन की गई थी। मौजूदा स्ट्रैटेजिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के लिए “System Vulcano 155mm Precision Guided Munition” की तत्काल आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करना है।

Wipro Share Price: आईटी कंपनी विप्रो ने अंतरराष्ट्रीय फूड होलसेलर Metro AG के साथ अपनी साझेदारी को दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

Solarium Green Energy Share Price: कंपनी फिर से सोलर मॉड्यूल निर्माण के बिजनेस में प्रवेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी लगभग 1000 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाला एक निर्माण संयंत्र अहमदाबाद, गुजरात में स्थापित करने की योजना बना रही है। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹70 करोड़ और आवश्यक कार्यशील पूंजी बताई गई है।

Popular Vehicles and Services Share Price: यह पूरी तरह से एकीकृत ऑटोमोटिव डीलरशिप कंपनी है। इसे Maruti Suzuki India से बेंगलुरु में प्री-ओन्ड व्हीकल्स के लिए एक नया स्वतंत्र ‘True Value’ आउटलेट स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है।

RailTel Share Price: कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक रविवार, 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड की सिफारिश, यदि कोई हो, पर विचार किया जाएगा।

Also Read: Adani Power का शेयर चढ़कर पहुंचा ₹610 पर, भारी डिमांड और UPPCL डील से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

Avantel Share Price: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसकी मालिकान हक वाली सहायक कंपनी Imeds Global Private Limited ने विशाखापत्तनम स्थित Andhra Pradesh MedTech Zone (AMTZ) में चिकित्सा उत्पादों को डिज़ाइन, विकसित और निर्मित करने का प्लांट लगाया है।

Tolins Tyres Share Price: Tolins Tyres ने अपनी मासिक उत्पादन रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि मई 2025 में कंपनी ने अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन 816 मीट्रिक टन दर्ज किया। इसमें 46,599 यूनिट्स (252 एमटी) टायर्स और 17,714 यूनिट्स (564 एमटी) प्रीक्योरड ट्रेड रबर (PCTR) शामिल हैं। मजबूत मांग और कुशल प्लांट ऑपरेशंस के कंपनी को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली।

Kaynes Technology Share Price: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Kaynes Semicon Pvt Ltd ने जापान की Fujitsu General Electronics के साथ एक एसेट परचेज एग्रीमेंट साइन किया है। यह समझौता पावर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन्स और अन्य विनिर्माण परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए किया गया है। यह अधिग्रहण ₹85 करोड़ की कीमत पर किया जाएगा।

First Published : June 11, 2025 | 8:25 AM IST